Image Source - Instagram@nehakakkar/ bollywoodlife.com
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर आ रही है। असल में खबर यह है कि, नेहा और रोहनप्रीत(Rohanpreet Singh) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसका हिंट बीते दिनों नेहा ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दे दिया जब वो राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत के लिए अपना प्यार जाहिर करती नजर आई। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार नेहा ने रोहनप्रीत के लिए अब खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर दिया है। नेहा अपने प्यार को जगजाहिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए किया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिनों नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहनप्रीत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा “आप मेरे हो”, नेहा की इस तस्वीर पर एक के बाद एक फैंस के कमेंट के साथ ही सेलेब्रिटी के कमेंट्स भी आ रहे हैं। बॉलीवुड के नामी सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी है। नेहा के फैंस भी रोहनप्रीत के साथ उनके रिलेशन को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जानकारी हो कि, शादी को लेकर हालाँकि नेहा(Neha Kakkar) या रोहनप्रीत की तरफ से अभी किसी बात की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक और तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े
इस तस्वीर में विशेष रूप से रोहनप्रीत और नेहा अपने परिवार के साथ बैठे हैं। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों का रोका भी हो चुका है। इस तस्वीर में नेहा की गोद में काफी सारा सामान भी नजर आ रहा है। सूत्रों की माने तो नेहा और रोहन की इस महीने के आखिर तक दिल्ली में शादी हो सकती है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…