Image Source - Instagram@its_nehakakkar
बॉलीवुड की दुनिया में अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाली क्वीन नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत के साथ शादी कर ली है। नेहा और रोहनप्रीत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और आखिकार सारे कयासों पर विराम लगाते हुए दोनों पंजाबी स्टार्स दिल्ली में पारंपिक रिति रिवाजों के तहत शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल ये कपल मुंबई लौट चुका है लेकिन दोनों के रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर ट्रेंड होने लगा है।
दरअसल नेहा और रोहनप्रीत(Rohanpreet Singh) के रिसेप्शन सेरिमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंजाबी सिंगर कौर बी गाना गाती दिखाई दे रही हैं तो वहीं खुद नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) अपना पल्लू पकड़कर थिरकते नज़र आ रहीं और डांस को खूब एन्जॉय कर रहीं। नेहा कक्कड़ का यह वीडियो उनके फैन कल्ब ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
नेहा कक्कड़ के ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा और इसे 30 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में कौर बी के गाने पर नेहा कक्कड़ का लाजवाब अंदाज और बेहतरीन डांस देखने लायक है। एक तरफ पंजाबी सिंगर जबरदस्त अंदाज में गाना गाती हैं तो वहीं नेहा कक्कड़ भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को लेकर उनके फैंस भी जमकर शेयर और लाइक्स कर रहे। बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़ा यह पहला वीडियो नहीं है, जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया हो।
नेहा(Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह का एक और वीडियो इससे पहले भी सोशल मीडिया(Social Media) पर धमाल मचा चुका है। जिसमें ये कपल नेहू दा व्याह सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इस दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है जिसे लेकर फैंस ने शुभकामनाओं और कमेंट्स की लाइन लगा दी थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…