Image Source - Twitter@MicrosoftIndia
New Microsoft Taj Mahal inspired office in Noida: ताजमहल(Taj Mahal) से प्रेरणा लेते हुए दुनिया की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने नोएडा(Noida) में एक ऐसा ऑफिस खोला है, जिसे देखने के बाद किसी की भी नजरें इस पर ठहर जाएंगी। बिल्कुल ताजमहल(Taj Mahal) के गुंबद की तरह ही इसके इंटीरियर को डिजाइन किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) की तरफ से इस ऑफिस को इंजीनियरिंग और इनोवेशन के लिए खोला गया है। इसका नाम माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने IDC NCR (India Development Centre) रखा है। वर्ष 1998 में माइक्रोसॉफ्ट ने हैदराबाद में सबसे पहले आईडीसी खोला था और इसके बाद उसने बेंगलुरु में भी इसे शुरू किया था।
बताया जा रहा है कि डिजिटल इन्नोवेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) का नया ऑफिस काम करने वाला है। गेमिंग और एंटरप्राइज सॉल्यूशन के अलावा क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी इस ऑफिस में काम होगा।
न केवल अंदर से, बल्कि बाहर से भी माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) का यह ऑफिस बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है। ताजमहल(Taj Mahal) की एक खूबसूरत तस्वीर ऑफिस के अंदर लगाई गई है। स्वदेशी चीजों से भारत के डिजाइनरों ने ही माइक्रोसॉफ्ट के इस खूबसूरत ऑफिस को तैयार किया है।
माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑफिस की इस खूबसूरत तस्वीर को जरा देखिए, क्या आपको नहीं लगता कि इस ऑफिस में काम करने वालों का मन यहां काम करने में कितनी अच्छी तरह से रम जाएगा।
यह भी पढ़े
माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी(Microsoft IDC) के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार(Rajiv Kumar) ने नए ऑफिस के बारे में बताया कि सबसे अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से नोएडा(Noida) में ऑफिस बनाया गया है। उत्तर भारत में विश्व स्तरीय इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों से डिग्री हासिल करने वाली प्रतिभाओं को यहां अवसर प्रदान किया जाएगा।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…