Featured

इन खास चीजों को बनाएं अपनी ग्रूमिंग किट का हिस्सा, नहीं पड़ेगी ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत

Grooming Kit For Women In Hindi: आम तौर पर हर महिला के पास उसकी एक ग्रूमिंग किट होती है, जिसे वो अपने साथ हर जगह कैरी करती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारे में जिनहे हर महिला को अपने साथ जरूर रखना चाहिए।

देखा जाए तो हर इंसान के पास कुछ चीजें ऐसी होती है, जिनका वह रोज़ाना प्रयोग करता है, खासतौर से महिलाएं। महिलाओं के पास ऐसे कई प्रोडक्ट्स होते हैं जिनका इस्तेमाल वे अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में करती हैं।

हर महिला अपने पास कुछ ऐसी चीजें जरूर रखती है जिसे जरूरत के समय वह इस्तेमाल कर सके और यदि कहीं अचानक जाना पड़ जाए तो उन चीजों को खरीदने में उसका समय बर्बाद न हो। आजकल तो महिलाओं के लिए ग्रूमिंग सेशंस (Grooming Sessions) भी प्रचलन में हैं, जिनमें खुद को तैयार करने और खूबसूरत व प्रेजेंटेबल दिखने के नए-नए तरीके सिखाए जाते हैं।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी चीजों के बार में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी ग्रूमिंग किट(Grooming Kit For Women In Hindi) का हिस्सा बनाने के बाद आपको किसी सेशन में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जरूरी चीजों के बारे में।

इन्हे बनाये अपनी ग्रूमिंग किट का हिस्सा(Grooming Kit For Women In Hindi)

1. शॉवर जेल (Shower Gel)

Image Source – Stackumbrella.com

ग्रूमिंग किट में शॉवर जेल का होना बेहद जरूरी है। अक्सर लोग नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी स्किन रूखी और डैमेज हो जाती है। लेकिन, शॉवर जेल आपकी स्किन को लंबे समय तक तरोताज़ा, मुलायम और स्वस्थ बनाए रखता है। शॉवर जेल हमेशा अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही खरीदें।

2. बॉडी लोशन (Body Lotion)

Image Source – Misskyra.com

अपनी बॉडी स्किन को सॉफ्ट और सुंदर बनाए रखने के लिए नहाने के बाद बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे नहाने के बाद हल्के भीगे शरीर पर ही लगा लें।

3. क्लिनजिंग जेल (Cleansing Gel)

Image Source – Allure.com

अगर आप कहीं भी तैयार हो रही हैं तो आपको सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करना होगा, जिसके लिए आप एक अच्छा क्लीजिंग जेल कैरी करें। यह आपके चेहरे को साफ-सुथरा व फ्रेश रखने में मदद करेगा।

4. मॉइश्चराइजर (Moisturiser)

Image Source – Productnation.com

रूखी और डैमेज स्किन किसी को भी पसंद नहीं होती। इसलिए इसे हमेशा मॉइश्चराइज करके रखें। एक नैचुरल मॉइश्चराइजर अपनी ग्रूमिंग किट(Grooming Kit For Women In Hindi) में जरूर शामिल करें और चेहरा धुलने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना कभी न भूलें।

5. छोटा परफ्यूम (Mini Perfume)

Image Source – Healthline.com

परफ्यूम किसी भी इंसान का और उसके आस-पास के लोगों का मूड फ्रेश रखने में मदद करता है, क्योंकि अच्छी खुश्बू आपके मन पर गहरा असर छोड़ती है। अगर आपके शरीर से अच्छी खुशबू आ रही है तो यह ना सिर्फ आपको दूसरों से तारीफ का हकदार बनाएगी बल्कि आपके अंदर का आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी। इसलिए कहीं भी जाते समय अपने साथ एक छोटा परफ्यूम जरूर कैरी करें।

6. रेजर या ट्रिमर (Razor or Trimmer)

Image Source – Newstracklive.com

आपकी बॉडी पर अनचाहे बाल आपके सेल्फ कॉन्फ़िडेंस को कम करते हैं। इसलिए इन्हें हमेशा साफ रखें। इसके लिए आप कोई भी अच्छी क्वालिटी का तीन ब्लेड वाला रेजर ले सकती हैं और यदि आप अपने चेहरे से भी अनचाहे बाल हटाती हैं तो इसके लिए ग्रूमिंग किट(Grooming Kit For Women In Hindi) में एक ट्रिमर का होना बेहद जरूरी है।

7. मैनिक्योर किट (Manicure Kit)

Image Source – Shutterstock

मैनिक्योर किट को भी ग्रूमिंग किट में शामिल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि सुंदर हाथ आपका आत्मविश्वास दुगना कर देते हैं। मैनिक्योर किट का सामान अक्सर आसानी से हर जगह उपलब्ध नहीं होता इसलिए भी इसे साथ रखना जरूरी है। अपनी मैनिक्योर किट में आप एक ट्वीजर का पेयर, नेल फाइलर, कैंची, क्यूटिकल कटर, नेल क्लिपर के साथ-साथ कुछ अच्छे कलर के नेल पेंट्स शामिल करें।

8. फेस मास्क (Face Mask)

Image Source – Dailyhunt.in

सुंदर चेहरा किसे नहीं पसंद होता और इसे सुंदर बनाए रखने के लिए फेस मास्क का होना बेहद जरूरी है। अपने फेस की त्वचा को सुंदर और निखरा बनाए रखने के लिए हफ्ते में 1-2 बार फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। फेस मास्क खरीदते समय अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखें और उसी के हिसाब से फेस मास्क खरीदें।

9. कॉम्पैक्ट (Compact)

Image Source – Lorealparisusa.com

कॉम्पैक्ट आपके चेहरे से ऑयल को रिमूव कर देता है और आपके चेहरे के दाग-धब्बों को भी छुपाता है, जिससे आपका चेहरा साफ-सुथरा दिखता है। तो यदि आप ज्यादा मेकअप यूज नहीं करती हैं, तब भी इसे अपनी ग्रूमिंग किट का हिस्सा बनाएं। ध्यान रखें की जब भी आप कॉम्पैक्ट(Compact) खरीदने जाएं तो अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही कॉम्पैक्ट खरीदें।

10. लिप बाम (Lip Balm)

Image Source – Epiphanydermatology.com

आजकल के समय में लिप बाम(Lip Balm) महिलाओं की पहली पसंद बन कर उभरा है। ये ना सिर्फ होठों को मुलायम बनाता है बल्कि इसे लगाने से आपके होंठ चमकदार भी दिखते हैं। इसलिए अपनी ग्रूमिंग किट में अपने फेवरेट कलर के लिप बाम रखना कभी न भूलें।

यह भी पढ़े

तो देखा आपने ग्रूमिंग किट(Grooming Kit For Women In Hindi) में किन-किन चीजों को रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। अब अगली बार से आप जब भी किसी जरूरी काम से कहीं भी ट्रेवल करें, तो इन सभी चीजों को अपनी ग्रूमिंग किट में जरूर शामिल करें।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

1 week ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

2 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago