Image Source - Tfipost/ Scroll
दिल्ली में चल रहे सौंदर्यीकरण के तहत चांदनी चौक में हनुमान मंदिर(Hanuman Mandir) को तोड़ दिया गया है। इसे लेकर अब दिल्ली की सियासत गरमाने लगी है। भाजपा और आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के बाद इसमें कांग्रेस भी उतर आई है। इसे लेकर कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के चांदनी चौक(Chandni Chowk) में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया है।
भाजपा मांग कर रही है कि दिल्ली सरकार सौंदर्यीकरण की योजना को दोबारा डिजाइन करे और हनुमान मंदिर को फिर से बनाए। दूसरी ओर आप ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा शासित एमसीडी ने सबसे पहले 100 साल पुराने हनुमान मंदिर(Hanuman Mandir) को तोड़ डाला। इसके बाद जनता के गुस्से से बचने के लिए वह अपने जघन्य अपराध को छुपा रही है और आप पर इसका दोष मढ़ रही है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर मामले में हस्तक्षेप किये जाने की मांग रखने की भी बात कही है। साथ ही दिल्ली धार्मिक समिति के मंत्री सत्येंद्र जैन(Satyendra Kumar Jain) पर उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली धार्मिक समिति में इस मसले का समाधान हो सकता था, लेकिन उन्होंने ऐसा होने नहीं दिया।
इस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि प्राचीन मंदिर को ध्वस्त किए जाने के लिए पूरी तरह से दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़े
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भाजपा और आप दोनों पर हमला बोलते हुए कहा है कि भले ही दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन सच तो यही है कि दिल्ली सरकार की अनुमति से ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हनुमान मंदिर(Hanuman Mandir) को गिराया है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…