Smriti Irani Shared Shenaaz Gill’s Video: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का एक वीडियो शेयर किया है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसे मशहूर यू-ट्यूबर यशराज मुखाटे(Yashraj Mukhate) ने एडिट किया है।
स्मृति ईरानी(Smriti Irani) को शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का यह वीडियो इतना अच्छा लगा कि उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा ‘पावरी छोड़ो और शहनाज गिल की फीलिंग को समझो’। स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के इस पोस्ट को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी शहनाज गिल के वीडियो से इंप्रेस होते हुए लिखती हैं ‘जब आप पावरी से ज्यादा देसी टॉमी को प्राथमिकता दे। मैं जानती हूं कि मैं पावरी को लेकर लेट हूं लेकिन देर आए दुरुस्त आए। पावरी छोड़ो और शहनाज गिल की फीलिंग का सोचो। टॉमी, दुख, दर्द, आंसू फीलिंग। शहनाज गिल पंजाबी किसी भी भाषा में बोल सकती हैं। उन्होंने जो भी कहा उस पर भंगड़ा भी किया जा सकता है। मैं इसे कैसे भूल सकती हू।’ इसी वीडियो पर स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के एक फोल्लोवेर्स ने कमेंट करके कहा है कि ‘आपकी यह तारीफ शहनाज गिल के लिए बहुत मायने रखती है।
शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बिग बॉस 13(Bigg Boss 13) से जुड़ा हुआ है। जिसमें वह विशाल सिंह(Vishal Singh) को अपनी भावनाओं के बारे में बात करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में शहनाज गिल कहती हुई नजर आ रही है कि’ क्या करूं मैं मर जाऊं, तुम्हारी फीलिंग तुम्हारी, तौडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता। इस वीडियो को मशहूर यू-ट्यूबर यशराज मुखाटे(Yashraj Mukhate) ने एडिट करके अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। इस फेमस वीडियो को अभी तक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े
वहीं अगर स्मृति ईरानी(Smriti Irani) की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी लेकिन जब से वह राजनीति में आई है उनकी जबरदस्त पहचान बन गई है। तुलसी के रूप में अपना करियर शुरू करने के साथ अब वह लोकसभा सांसद व केंद्र मंत्री भी हैं। स्मृति ईरानी ने इतनी तारीफ क्योंकि क्यों।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…