Tiranga Drink Recipe: तिरंगा ड्रिंक कीवी आइसक्रीम और पपीते से बनाया जाता है जो ना सिर्फ देखने में सुंदर लगता है बल्कि बेहद सेहतमंद भी होता है। इसको बनाने के बाद जो ट्राई कलर आता है वो एक अलग ही देशभक्ति की फील देता है। खासतौर पर बच्चों को यह ड्रिंक बहुत आकर्षित करती है। इसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे ये तिरंगा ड्रिंक देख कर खुशी से खिल उठें तो इस स्वतंत्रता दिवस पर आप भी इसे ट्राई कीजिए। आइए जानते है कैसे बनाया जाता है यह स्पेशल तिरंगा ड्रिंक।
- मील टाइप : वेज
- रेसेपी टाइप : भारतीय
- कितने लोगों के लिए : 1-2
- समय : 5-15 मिनट
तिरंगा ड्रिंक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: (Tiranga Drink Ingredients)

- कीवी पल्प – 1 कप
- वनीला आइसक्रीम – 6 स्कूप
- ऑरेंज आइस क्यूब – 1 कप
- लाइम सीजनिंग – 2 छोटे चम्मच
- कांच के गिलास – 2
तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि: (Tiranga Drink Recipe)

- सबसे पहले दोनों ग्लास में आधा-आधा कीवी पल्प डाल दें।
- अब लाइम सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स कर लें।
- इसके बाद दोनों ग्लास में 3-3 स्कूप वनीला आइसक्रीम डाल दें।
- आखिर में पपीते का पल्प डाल दें और स्ट्रॉ लगाकर सर्व करें।
यह भी पढ़े
- नींद ना की समस्या से निजात पाने के लिए पिएं “मून मिल्क”, जानें फायदे और बनाने की विधि !
- सबके फेवरेट कुरकुरे अब बनाएं घर पर ही, देखें रेसेपी (How To Make Kurkure at Home in Hindi)
नोट:
- यदि आप चाहें तो पहले कीवी और पपीते के पल्प को आइस ट्रे में जमा दें और बाद में इन क्यूब्स को ग्लास में डालकर ड्रिंक्स सर्व करें।
Facebook Comments