Image Source: herzindagi.com
Palak Ko Saaf Karne Ka Tarika: बचपन से ही हमें सिखाया जाता है कि किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले उसे अच्छी तरह से धो कर साफ कर लेना चाहिए, खासतौर पर कोई भी खाने कि चीज। कोरोना संक्रमण ने हमे इस बात को गंभीरता से लेना भी सिखा दिया है। कोई भी फल या सब्जी को खाने से पहले उससे अच्छी तरह से धुलना अब बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि इनमें अक्सर मिट्टी चिपकी होती है और कई बार तो कीड़े आदि भी चिपके होते हैं, खासतौर पर हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक में। इसलिए बहुत से दुकानदार इन पालक को कीड़ों से बचाने के लिए इसमें कीटनाशक डाल देते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
ऐसे में इसे अच्छी तरह से रगड़-रगड़ कर धोना बेहद जरूरी हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों को इसे धोने का सही तरीका नहीं पता होता और वे इसे बिना अच्छी तरह धोए जल्दी में ऐसी ही पका देते हैं। इस वजह से उन्हें बाद में कई तरह की दिक्कतें आती हैं, जैसे हाथों में पालक का चिपकना, खाने में किरकिरापन महसूस होना, आदि। यदि आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो बिलकुल भी चिंता ना करें और यहाँ बताए गए हमारे कुछ आसान से टिप्स फॉलो करें। तो आइए आज जानते हैं पालक को अच्छी तरह धोने के टिप्स(Palak Ko Saaf Karne Ka Tarika)।
पालक धोने से पहले अपने हाथों को करीब 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं, क्योंकि यदि आपके हाथ ही बैक्टीरिया फ्री नहीं होंगे तो पालक को धोने का कोई फायदा नहीं होगा।
पालक को बाज़ार से लाने के बाद फौरन सिरके में भिगोकर 15 मिनट के लिए रख दें। इससे इसमें मौजूद बैक्टीरिया मर जाएगा और यह आपके फ्रिज, घर या किचन आदि में नहीं घुस पाएगा। अब आप इसे साफ पानी से अच्छी तरह धोकर पका लें।
पालक को कीड़ों से बचाने के लिए किसान इसमें कीटनाशक डाल देते हैं और यह कीटनाशक आपके शरीर में ना जाए इसलिए इसे गर्म पानी से धोना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप पालक को गुनगुने पानी में डालकर अच्छे से साफ करें।
उम्मीद है पालक को अच्छी तरह धोने के ये टिप्स(Palak Ko Saaf Karne Ka Tarika) आपके जरूर काम आएंगे। इन टिप्स को अपनाकर आप सभी तरह की बीमारियों से बचे रहेंगे। आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने सुझाव भी हमारे साथ जरूर साझा करें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…