rajkaran
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया लंबे समय से कर्ज की बोझ तले डूबी है। अब तक एयर इंडिया के पास 50 हजार करोड़ से भी अधिक का कर्ज है। इस कर्ज से बाहर निकलने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक अहम फैसला सुनाया है। उन्होंने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि एआईएसएएम (AISAM) ने एयर इंडिया में भारत सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है। बीते वर्ष 2018-19 में एयर इंडिया का कुल अनुमानित घाटा 8,556.35 करोड़ रुपए रहा है। केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में यह भी कहा है कि एविएशन सेक्टर को बेहतर करने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।
एयर इंडिया पर अब तक 50 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा कर्ज है। इससे पहले भी 27 नवंबर को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में कहा था कि एयर इंडिया का निजीकरण नहीं होने के कारण हमे एयर इंडिया को बंद करना होगा। एयर इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 4600 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग नुकसान दर्ज किया है। तेल की कीमत बढ़ जाने और विदेशी मुद्रा के नुकसान के कारण कंपनी घाटे में चलती चली गई है। पिछले साल ही सरकार एयर इंडिया को बेचना चाहती थी, परन्तु बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता होने के कारण सरकार ने इसपर रोक लगा दिया था। इस वर्ष फिर से सरकार एयर इंडिया को बेचने के लिए सक्रिय हुई है। इसके साथ ही मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयर इंडिया के बिक जाने के बाद सभी कर्मचारियों के लिए एक अच्छा सौदा भी तय करेंगे। सभी कर्मचारी के हित्तों को ध्यान में रखते हुए ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा।
मोदी सरकार ने इस सरकारी कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली दस्तावेज तैयार कर रही है। और इस प्रक्रिया को पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च तक निर्धारित की है। अनुमान के मुताबिक एयर इंडिया को एक साल में जितना घाटा हुआ है उतने में वह एक नई एयरलाइंस शुरू कर सकती हैं, इन सभी को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया को बेचने का निर्णय लिया गया है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…