Butterfly Park in Delhi: बचपन में आपने यह गाना तो गाया ही होगा तितली उड़ी बस पर चढ़ी सीट ना मिली तो रोने लगी। यह रंग बिरंगी तितलियां हमें शुरू से आकर्षित करती रही हैं परंतु यह तितलियां पहाड़ी जगहों पर कि ज्यादातर देखने को मिलती हैं, परंतु दिल्ली में एक ऐसा पार्क है जहां आपको हर प्रकार की तितलियां देखने को मिलती हैं जी हां हाल ही में ही दिल्ली में पहला तितली पार्क ओपन किया गया है दिल्ली का यह पार्क सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है आज आपको इस लेख में इस पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं कि आप कब और कैसे घूमने के लिए यहां जा सकते हैं।
दिल्ली को मिला पहला बटरफ्लाई पार्क-हमारी प्रकृति रंग बिरंगी रंगों से भरी है फूलों पर मंडराती यह तिथियां बहुत लुभाती हैं परिवार के साथ पिकनिक मनाना हो या बच्चों को इन तितलियों की अठखेलियां दिखानी हो तो आप दिल्ली के एनसीआर में स्थित बटरफ्लाई पार्क ले जा सकते हैं। कई वर्षों से इस पार्क का निर्माण चल रहा था परंतु अब इसे हाल ही में सैलानियों के लिए खोला गया है।
कहां है और कब जाएं घूमने- यह पार्क असोला में मौजूद है यहां जाने के लिए आप दिल्ली मेट्रो से जा सकते हैं आप यहां सुबह 9:00 से 5:00 के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं पार्क के घूमने का टिकट लगभग 20 से ₹30 है पाक की खूबसूरती आपको मोहित कर देगी।
अगर आप बटरफ्लाई पार्क थक गए हैं तो इस पार के अलावा आसपास ऐसी कई जगह है जहां आप घूमने जा सकते हैं, बटरफ्लाई पार्क के पास गुंबद पार्क स्थित है यह दिल्ली की सबसे प्राचीन पार्क में से एक है। बटरफ्लाई पार्क के साथ-साथ आप गुंबद पार्क का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें और हमारी वेबसाइट रेपिडलीक से जुड़े रहे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…