Corona Cases In Delhi New Guidelines: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए पहले ही सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी थी. नाइट कर्फ्यू के बाद वहां वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया था. लेकिन इसका कोई खास फायदा अब तक देखने को नहीं मिला है.
कोरोना के लगातार बढ़ते केसेज को देखते हुए अब दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश आया है. सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने यह आदेश दिया है. अभी तक प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता पर चल रहे थे. लेकिन अब से 100 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश मिला है. केवल Exempted -Category/Essential Services के प्राइवेट दफ्तरों को इस नियम से छूट होगी. नए आदेश के तहत दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद हो गए हैं. अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यह आंकड़ा सोमवार के मुकाबले थोड़ा कम जरूर है लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है. वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को 19166 नए कोरोना केस मिले थे और 17 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में संक्रमण दर अब 25 फीसदी तक पहुंच गई है, यहां टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है. महाराष्ट्र का हाल भी कुछ ऐसा ही है. वहां भी सोमवार को कोरोना के 33,470 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई.
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…