Coronavirus In India Covid Cases Today Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में भले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है, लेकिन अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बावजूद मौत की दरों के बढ़ने से भी चिंता कम होती नहीं दिख रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Health Ministry of India) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2.57 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 4 हजार 200 रही है। भारत में कुल सक्रिय मामलों की बात की जाए तो यह फिलहाल 30 लाख से कम है।
दक्षिण भारतीय राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण के अधिक मामले प्रकाश में आ रहे हैं। ब्लैक फंगस ने भी अब इतनी तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं कि कई राज्यों की तरफ से इसे महामारी भी घोषित कर दिया गया है। सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार ने भी उन्हें ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट किया है।
यह भी पढ़े
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 3009 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 7735 नए मामले सामने आए और 172 लोगों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली के लिए राहत की खबर यह है कि पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे जाकर 4.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…