Covid Widows Help: कोविड-19(Covid-19) महामारी की वजह से बहुत सी कंपनियों में काम कर रहे लोगों ने अपने सहकर्मियों को खो दिया है। जिस परिवार से उसकी रोजी-रोटी कमाने वाला सदस्य ही दुनिया छोड़ गया है, तो उस परिवार पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा हर कोई आसानी से लगा सकता है।
ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए कोविड विडोज हेल्प नाम से एक अभियान शुरू हुआ है, जिसमें कोरोना की वजह से जान गंवा चुके कर्मियों की विधवाओं को उनकी नॉलेज, उनकी क्षमता और उनके कौशल के आधार पर नौकरियां प्राप्त करने में मदद की जा रही है।
अभियान की खासियत यह है कि इसके साथ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी निजी क्षमता में मदद के लिए आगे आये हैं। Zuora के कंट्री मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट युद्धवीर मोर(Yudhvir Mor) और L&D में असिस्टेंट मैनेजर नेत्री भट्ट(Netri Bhatt) जैसे दिग्गज भी पार्टनर के तौर पर जुड़े हुए हैं। ऐसी व्यक्तियों का समर्थन और सहयोग इस अभियान को मिल रहा है, जो अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं और साथ में अपनी व्यावसायिक सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरी तत्परता से निभा रहे हैं।
कई शीर्ष कंपनियां ऐसी विधवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए तैयार हैं। कोविड विडोज हेल्प अभियान के जरिए इन ज़रूरतमंदों को सही कंपनियों को तलाशने में मदद की जा रही है। इससे वे एक तो अपने परिवार को चला पाएंगी और बच्चों का भरण-पोषण कर सकेंगी। साथ ही कई ऐसी महिलाएं, जिन्होंने शादी के बाद घरेलू जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपने करियर से समझौता कर लिया था, उन्हें भी अपना करियर बनाने का अब एक और मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़े
अभियान के तहत 1000 से भी अधिक जरूरतमंद को नौकरी और कॅरियर के अवसर उपलब्ध कराकर उनकी मदद करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनके लिए करियर काउंसलिंग आदि की भी व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें सही कॅरियर चुनने में मदद मिल सके।
Website: https://covidwidows.in/
Facebook: https://www.facebook.com/covidwidowshelp/
Twitter: https://twitter.com/covidwidows
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…