Delhi Lockdown 2021 Guidelines: कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी।
कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली छह दिनों के लिए पूरी तरह लॉक रहेगी। आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पहले से ही लगा हुआ है यानि शनिवार और रविवार को घर से निकलने पर पाबंदी है। वही दिल्ली में लगाए गए एक हफ्ते के लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘छोटा लॉकडाउन है, घबराए नहीं। मज़दूर भाई-बहन लौटकर न जाएं. केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.’ केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ ज़रूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी। साथ ही सरकारी ऑफिस भी खुले रहेंगे लेकिन प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे और वर्क फ्राम होम वाला सिस्टम रहेगा।
यह भी पढ़े
बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25,462 नए मामले सामने आए। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है। संक्रमण की दर 29.74 प्रतिशत होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग हर तीसरा नमूना संक्रमित पाया जा रहा है। वही शनिवार को 24,375 मामले सामने आए। इसी के साथ ही शनिवार को ही 167 मौत दर्ज की गई।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…