Delhi Police Arrange Oxygen Cylinders: दिल्ली पुलिस की तत्परता की वजह से बीते सोमवार को दिल्ली में 200 से भी ज्यादा मरीजों की जान बच गई। दरअसल, दिल्ली के पश्चिम विहार के एक्शन बालाजी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर जा पहुंचा था। यहां पर 200 से भी अधिक की तादाद में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीज भर्ती थे।
दिल्ली पुलिस को अस्पताल प्रशासन की तरफ से यह सूचना दी गई कि नाइट कर्फ्यू के कारण ऑक्सीजन से भरे हुए दो टैंकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक और फरीदाबाद में फंस गए हैं।(Delhi Police Arrange Oxygen Cylinders) इन दोनों टैंकर से अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होनी है। जैसे ही दिल्ली पुलिस को यह पता चला, उसने तुरंत इन टैंकरों को खोजवाया और तत्काल इन्हें इनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
यह भी पढ़े
अस्पताल में जो लिक्विड गैस टैंक मौजूद था, उसमें ऑक्सीजन लगभग खत्म होने के कगार पर जा पहुंचा था। इसकी वजह से कोरोना से संक्रमित 235 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी। मगर दिल्ली पुलिस ने तुरंत पहल करते हुए ऑक्सीजन से भरे टैंकर पहुंचवा दिए और अलग-अलग अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करा दी गई।
फोर्टिस अस्पताल में जहां 10 सिलेंडर भेजे गए, वहीं अग्रसेन हॉस्पिटल में 15, सरोज अस्पताल में 10 और आईएलबीएस अस्पताल में 5 सिलेंडर उपलब्ध कराए गए। इस तरह से इन अस्पतालों में मौजूद मरीजों की जान बच गई।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…