Aaj Tak
Coronavirus Lockdown: देश की राजधानी में दिन ब दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इसी बीच दिल्ली को फिर से पटरी पर लाने की कवायद भी शुरु हो चुकी है। इसी सिलसिले में अब दिल्ली में शराब की प्राइवेट दुकानों को भी खोल दिया गया है, जिसकी शुरुआत आज यानि 23 मई से हो चुकी है। इसके लिए बकायदा आबकारी विभाग ने लिस्ट जारी की है, जिसमें कई तरह के नियम कानून हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
दिल्ली में शनिवार से शराब की प्राइवेट दुकानें खोली गई, जिसके लिए आबकारी विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर शराब की 66 प्राइवेट दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। दरअसल, दिल्ली में शराब की दुकानें ऑड- ईवन के आधार पर सुबह 9 से शाम 6.30 बजे तक खोली जाएंगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो और अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट सके।
आबकारी विभाग ने साफ किया है कि अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी दुकान कंटेनमेंट जोन में आती है, तो उसे फौरन बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में शराब की 389 प्राइवेट दुकानें हैं, जिनमें से करीब 150 दुकानें मॉल्स में हैं, ऐसे में कई कड़े नियमों के साथ ही इन्हें खोलने का आदेश दिया गया है।
लॉकडाउन 4 के नियम के मुताबिक, फिलहाल माल्स के दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है, ऐसे में दिल्ली में फिलहाल माल्स से बाहर प्राइवेट शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने का आदेश दिया गया है, ताकि कोरोना फैलने का खतरा कम हो।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में दिनों दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो अब 12 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 92 हो गई है। दरअसल, अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 हजार 319 हो गई, जिसकी वजह से सरकार हर इलाके में पैनी नजर रख रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…