Delhi restaurant denies woman entry for wearing saree: भारत में साड़ी एक पारम्परिक पोशाक है और भारतीय संस्कृति में इसका एक विशेष महत्व है। अक्सर आपने त्योहारों के अवसर पर या फिर रोजमर्रा के जीवन में महिलाओं को साड़ी पहने हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की देश में साड़ी पहनकर जाने पर आपको एंट्री लेने से रोका जा सकता है? भारत के सांस्कृतिक देश हुए भी कुछ लोग ऐसे है, जिनके लिए साड़ी स्मार्ट ऑउटफिट में नहीं आती है।
जी हाँ हाल में ही दिल्ली के रेस्टोरेंट से वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा ही कहा जा सकता है। दरअसल दिल्ली के पॉश एरिया में स्थित एक रेस्टोरेंट में महिला को जाने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी। वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के अक्विला रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है।
पेशे से जर्नलिस्ट अनीता चौधरी अपने परिवार के साथ दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने आई थीं, और उन्हें कर्मचारियों ने सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दी क्योंकि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी, महिला कर्मचारी ने अनीता चौधरी से कहा मैम, हम केवल स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं, साड़ी स्मार्ट कैजुअल में नहीं आती है।’
वायरल हो रहे वीडियो में लोगों की और से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। यूजर्स ने रेस्टोरेंट की ड्रेस कोड नीति पर उनकी आलोचना भी की है। कई लोगों ने रेस्टोरेंट को भारतीय संस्कृति के प्रति भेदभावपूर्ण भी बताया है।
बता दें इस पूरे विवाद पर रेस्टोरेंट ने भी स्टेटमेंट जारी कर जवाब दिया है। उसने लिखा “अक्विला एक घरेलू ब्रांड है और टीम का प्रत्येक सदस्य एक गौरवान्वित भारतीय के रूप में खड़ा है। हमारे गेट प्रबंधकों का बयान अब पूरी टीम का प्रतिनिधित्व है। ड्रेस कोड पर विचार करें। हमारी कंपनी की नीति में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि हम एथनिक वियर में किसी को भी प्रवेश देने से मना करेंगे।’
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…