Image Source - Pixabay
Delhi Unlock 3.0: दिल्ली धीरे-धीरे कोरोना महामारी की वजह से लगे हुए लॉकडाउन से बाहर आ रही है। दिल्ली को खोलने के तीसरी चरण में बहुत सी चीजें खोल दी गई हैं। साप्ताहिक बाजार फिर से चालू हो गए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट, ब्यूटी पार्लर, सभी मॉल्स एवं दुकानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नाई की दुकानों और सैलून को खोल दिया गया है। धार्मिक स्थल भी खोले गए हैं, लेकिन फिलहाल श्रद्धालुओं को यहां पूजा करने की अनुमति नहीं है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कह दिया है कि “यदि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा फिर से सख्ती बरत सकती है।“
शादियों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की गई है कि ये सार्वजनिक जगह पर नहीं होंगे और 20 से अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी तरीके से अंतिम संस्कार में भी अधिकतम 20 लोगों के जमा होने की इजाजत दी गई है।
रेस्टोरेंट में 50 फ़ीसदी कस्टमर को आने की इजाजत मिली है, तो साप्ताहिक बाजार में भी 50 फ़ीसदी दुकानदार ही रहेंगे। साथ ही ऑटो और टैक्सी में अधिकतम दो सवारी ही यात्रा कर सकेंगे। दुकानों के खोलने का वक्त सुबह 8 बजे और बंद करने का वक्त रात 8 बजे तय किया गया है।
यह भी पढ़े
तीसरे चरण में भी जिन चीजों को फिलहाल खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है, उनमें कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेज, योग संस्थान एवं सभागार, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, थिएटर, सार्वजनिक उद्यान, बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल, जिम और स्पा शामिल हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…