Times of India
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जो हश्र हुआ वो अब जगजाहिर है। वही अब नतीजों के बाद कांग्रेस में घमासान मचा है। बात पंजाब कांग्रेस की करें तो यहां भी हालात कुछ ठीक नहीं। सीएम अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) में है कि बात और भी बिगड़ती जा रही है। ताज़ा ख़बर ये है कि गुरूवार को हुई कैबिनेट की बैठक से नवजोत सिंह सिद्धू नदारद रहे।
जिससे अब कयासों का बाज़ार और भी गरम हो गया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुरूवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली कैबिनेट बैठक बुलाई थी। सभी को पूरी उम्मीद थी कि सिद्धू हर गुस्से, नाराज़गी को दरकिनार कर कैबिनेट की बैठक में हिस्सा जरूर लेंगे लेकिन जैसा अनुमान था वैसा हुआ नहीं। सिद्धू कैबिनेट की बैठक में नहीं पहुंचे। खास बात ये है कि सिद्धू कैबिनेट की बैठक के दौरान चंडीगढ़ में ही थे बावजूद इसके वो बैठक से नदारद रहे। जिससे दोनों के बीच नाराज़गी और भी बढ़ती जा रही है।
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे के बाद इस पूरे मामले की शुरूआत हुई थी। तब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू को ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन दोनों के बीच विवाद सामने तब आया जब लोकसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि कैप्टन साहब की वजह से मेरा चंडीगढ़ से टिकट काट दिया गया। जिसके बाद से ही दोनों के बीच जुबानी जंंग तेज़ हो गई थी। और अब ये लड़ाई खुलकर सामने आ गई है।
वहीं अब ख़बर है कि सिद्धू एक से दो दिनों में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय बदला जा सकता है। तो वही इन ख़बरों पर सिद्धू ने भी साफ कर दिया है कि अगर उनका मंत्रालय बदला गया तो वो अगला कदम उठाएंगे।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…