देश

जाने क्या होता है ई सिगरेट जिस पर मोदी सरकार ने लगा दिया है बैन

E-Cigarette Ban: नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को दो बड़े ऐलान किए हैं। जिसके तहत वह रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देगी। जिन कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। उस सूची में रेलवे के करीब 11 लाख 52 हजार कर्मचारी शामिल हैं। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कर्मचारियों को बोनस देने के लिए केंद्र सरकार पर करीब 2024 करोड़ का भार आएगा। इसके साथ नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए भारत से ई सिगरेट को पूरी तरह से बैन कर दिया है।

इस मामले में सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ई-सिगरेट पर बैन का मतलब इसके उत्पादन, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, बिक्री, वितरण और विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि सरकार के नए फैसले से ई-सिगरेट के जरिए धुम्रपान सीख रहे युवाओं पर लगाम लगेगी।

इस मौके पर मौजूद रही स्वास्थ्य और परिवार विभाग की सचिव प्रीति सुदन ने कहा कि नए नियमों के मुताबिक अगर कोई ई-सिगरेट बेचता है, इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करता है। तो पहली बार में उसे 1 साल की सजा या 1 लाख का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। वहीं अगर कोई आगे भी ये अपराध करता है तो  तो 3 लाख का जुर्माना या फिर 5 साल की सजा या फिर दोनों हो सकता है। माना जाता है कि ई-सिगरेट के 400 ब्रांड हैं, हालांकि भारत में ई सिगरेट का कोई ब्रांड नहीं बनता है। रिपोर्ट के मुताबिक ई सिगरेट के 150 फ्लेवर बाजार में मिलते हैं। कैबिनेट द्वारा बैन की लिस्ट में ई-हुक्का भी शामिल है।

क्या होता है ई-सिगरेट [E-Cigarette Kya Hai]

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, ई-सिगरेट या स्टीम सिगरेट बैटरी से चलने वाला एक उपकरण होता है। जो कि निकोटीन या गैर निकोटीन की भाप निकालता है। इसके कश से धूम्रपान किया जाता है। यह उपकरण भाफ की तरह काम करता है। तो इससे निकलने वाले भाव के कारण आसपास मौजूद लोगों को कोई परेशानी नहीं होती। यह सिगरेट सिगार और पाइप जैसे उत्पादों का एक विकल्प है। 2003 में एक चीनी फार्मेसिस्ट होम लिक ने ई-सिगरेट की इजात की थी और अगले साल ही इसे बाजार में पेश किया था। उनकी कंपनी गोल्डन ड्रैगन होडिंग ने 2005 2006 में विदेशों में इसकी बिक्री शुरू की। बाद में कंपनी ने इस उपकरण का नाम रुयान रख दिया। यानी धूम्रपान जैसा, समय के साथ-साथ लोगों के बीच ई सिगरेट पीने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। माना जाता रहा है कि इस सिगरेट को पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है और वह स्वस्थ बना रहता है। यही वजह है कि इसे पीने वाले लोगों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

शोध ने कर दिया सबको हैरान

हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ कान्स ने एक शोध किया। जिसमें यह पाया गया कि सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों में डिप्रेशन होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। ई सिगरेट के ऊपर हुए इस शोध ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया, जो इस बात की पैरवी कर रहे थें कि इसके सेवन से स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। इस शोध को और भी सटीक और प्रमाणिक बनाने के लिए कंपनी ने शोध के दौरान करीब 400 लोगों को इसमें शामिल किया। यह वो लोग थें। जो ई सिगरेट का सेवन करते थे। इसमें पाया गया कि सिगरेट का सेवन करने से लोगों में हार्ट अटैक होने की संभावना 56% तक बढ़ जाती है। यह शोध सबको चौंका देने वाला था। कई सारे लोग जानते हैं कि तंबाकू वाले इस तरह के उत्पाद स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। बावजूद इसके इन चीजों से लोग दूर नहीं रह पाते हैं। बहरहाल कहीं ना कहीं इस शोध के बाद ही भारत जैसे देश ने ई सिगरेट पर पूरी तरह से प्रबंध प्रतिबंध लगा दिया है।

Facebook Comments
Mritunjay Tiwary

Share
Published by
Mritunjay Tiwary

Recent Posts

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

3 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

3 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

3 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

1 week ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

1 week ago

सनबर्न ने छुटकारा दिलाता है बर्फ, जानिए चेहरे पर इसका इस्तेमाल कैसे करें

Benefits Of Ice On Face In Hindi: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह…

2 weeks ago