Brahmand
GSAT 31 Launch भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 40वें संचार उपग्रह GSAT-31 की बुधवार को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस उपग्रह को फ्रेंच गुएना में स्थित यूरोपीय स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार बुधवार रात 2 बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च के 42 मिनट बाद 3 बजकर 14 मिनट पर सैटलाइट जिओ-ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हो गया।
GSAT-31 की लॉन्चिंग के लिए एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। ISRO के अनुसार GSAT-31 सैटलाइट आने वाले 15 सालों तक काम करता रहेगा।
एरियन-5 रॉकेट अपने साथ एक अन्य उपग्रह सऊदी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट 1/हेलास सैट को भी लेकर गया था। GSAT-31 का वजन 2535 किलोग्राम है और यह भारत के पुराने कम्यूनिकेशन सैटलाइट इनसैट-4सीआर की जगह लेगा।
ऑर्बिट के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर परिचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में यह उपग्रह मदद करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ाएगा।
यह उपग्रह इनसैट-4सीआर (Insat-4CR) की जगह लेगा जो कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देगा। अपने सफल प्रक्षेपण के बाद जीसैट -31 करीब 15 साल काम करेगा।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…