Brahmand
GSAT 31 Launch भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 40वें संचार उपग्रह GSAT-31 की बुधवार को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस उपग्रह को फ्रेंच गुएना में स्थित यूरोपीय स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार बुधवार रात 2 बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्च के 42 मिनट बाद 3 बजकर 14 मिनट पर सैटलाइट जिओ-ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित हो गया।
GSAT-31 की लॉन्चिंग के लिए एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया। ISRO के अनुसार GSAT-31 सैटलाइट आने वाले 15 सालों तक काम करता रहेगा।
एरियन-5 रॉकेट अपने साथ एक अन्य उपग्रह सऊदी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट 1/हेलास सैट को भी लेकर गया था। GSAT-31 का वजन 2535 किलोग्राम है और यह भारत के पुराने कम्यूनिकेशन सैटलाइट इनसैट-4सीआर की जगह लेगा।
ऑर्बिट के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर परिचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में यह उपग्रह मदद करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ाएगा।
यह उपग्रह इनसैट-4सीआर (Insat-4CR) की जगह लेगा जो कुछ दिनों बाद काम करना बंद कर देगा। अपने सफल प्रक्षेपण के बाद जीसैट -31 करीब 15 साल काम करेगा।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…