देश

हैदराबाद की कोविड पॉजिटिव डॉक्टर से अस्पताल ने वसूले एक दिन के 1.19 लाख रुपये

Hyderabad Hospital: देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक देश में 719,665 कोरोना वायरस के मामले पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में अस्पतालों में इस बढ़ती संख्या के साथ साथ व्यवस्था की भी संख्या बढ़ाई गई है। सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे सभी मरीज़ों को बैड, ऑक्सीजन समेत बाकी व्यवस्थाएं मिल सकें। लेकिन वहीं कुछ प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जो इस मुश्किल घड़ी में मुनाफा कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। जानते हैं पूरा मामला-

ये है पूरा मामला

हैदराबाद (Hyderabad) से खबर आ रही है कि कुछ अस्पतालों में मरीज़ के इलाज के लिए अधिक रकम वसूली जा रही है। यहां की सरकारी अस्पताल की एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इन्हें प्राइवेट ह़स्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल ने उनसे एक दिन के 1.19 लाख रुपए, इलाज के लिए चार्ज किए। साथ ही उन्हें किसी और अस्पताल में नहीं जाने दिया। हॉस्पिटल के खिलाफ डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ है।

Image Source: Newsable.asianetnews.com

हैदराबाद के गवर्नमेंट फीवर अस्पताल (Hyderabad Hospital) की असिस्टेंट सिविल सर्जन असरा सुल्ताना ने बताया कि उन्हें 1 जुलाई को सांस में तकलीफ हुई। वह अगले दिन थाम्बे अस्पताल चेकअप के लिए गईं। सुल्ताना ने दो हफ्ते पहले ही कोविड टेस्ट कराया था जिसके बाद वह पॉजिटिव निकलीं। वह अपने घर पर ही क्वारंटीन थीं। लेकिन सांस में तकलीफ होने पर उन्होंने प्राइवेट अस्पताल का रुख किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने उनसे 40 हज़ार रुपए भर्ती होने की फीस मांगी, जो उन्होंने दे दी। इसके बाद जैसे ही वह अगले दिन अस्पताल से अपनी छुट्टी लेना चाह रही थीं तो उनसे 79 हज़ार रुपए देने के लिए कहा गया। उन्हें बिना पैसे चुकाए अस्पताल से जाने भी नहीं दिया जा रहा था।

कोविड पॉजिटिव भाई ने चुकाई रकम

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनको बेहतर इलाज नहीं मिला। अस्पताल की नर्स और डॉक्टर बहुत गैर जिम्मेदार हैं। नर्स उनको दवा देने के लिए भी नहीं आती थी। असरा ने आगे बताया ”मेरे पास बाकी के रुपये नहीं थे. ऐसे में अस्‍पताल के कर्मचारियों ने मुझे कई घंटों तक बंधक बना लिया था. मुझे तब ही वहां जाने दिया गया जब मेरा भाई वहां आया और उसने बाकी के रुपये चुकाए”।

वहीं अस्पताल इन सभी आरोपों को झुठला रहा है। अस्पताल के अनुसार, असरा को यह बिल उनके दी गई दवाओं और सेवा के आधार पर ही बनाया गया है। असरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

Facebook Comments
Sheena Kashyap

Share
Published by
Sheena Kashyap

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

5 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

5 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

6 days ago