Image Source - Pixabay
यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली थी और हमारा देश हर साल इस दिन स्वतंत्रता दिवस मनाता है, लेकिन आपको शायद यह मालूम नहीं होगा कि 15 अगस्त के दिन भारत के साथ दुनिया के कई और देश भी अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। ऐसे देशों की संख्या चार है, जिनके बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं।
इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि 15 अगस्त को सबसे पहली आजादी जिस देश को मिली थी, उसका नाम लिकटेंस्टीन है। यह देश जर्मनी के चंगुल से 15 अगस्त, 1866 को आजाद हुआ था।
इसके बाद जिस देश को 15 अगस्त को आजादी मिली थी, उस देश का नाम दक्षिण कोरिया है। दक्षिण कोरिया जापान से 15 अगस्त, 1945 को आजाद हुआ था।
यह भी पढ़े – Independence Day: आजादी के उस दौर में ले जाने वाली ये 15 दुर्लभ तस्वीरें
फिर 15 अगस्त को आजाद होने की बारी भारत की आई, जिसे कि 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली। वैसे तो ब्रिटेन भारत को 1948 में ही स्वतंत्रता देना चाहता था, लेकिन महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से ब्रिटिश इतने परेशान हो गए थे कि आखिरकार उन्होंने एक साल पहले ही 1947 में भारत से अपना बोरिया-बिस्तर समेत लिया।
अब 15 अगस्त को आजादी पाने का नंबर कांगो का था, जिसे कि 15 अगस्त, 1960 को फ्रांस से आजादी मिली थी। इसके बाद 15 अगस्त को ही 1971 में बहरीन ब्रिटेन के चंगुल से मुक्त हुआ था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…