India evacuates embassy staff IAF’s C-17 takes off from Kabul: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा जमा लिए जाने के बाद वहां की स्थिति इस वक्त बहुत ही खराब है और वहां से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जो भारतीय वायुसेना का विमान अफगानिस्तान पहुंचा था, वह वहां से लगभग 120 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच चुका है। गुजरात के जामनगर में जो यह विमान फ्यूल भरवाने के लिए उतरा, इसमें भारत के राजदूत रूद्रेंद्र टंडन भी भारत लौटे हैं।
जामनगर में जैसे ही भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान उतरा(India evacuates embassy staff IAF’s C-17 takes off from Kabul), यहां पर बड़ी गर्मजोशी के साथ लौट कर आए भारतीयों का स्वागत किया गया। अफगानिस्तान से लौटकर आए भारतीयों ने बुलंद आवाज में भारत माता की जय के नारे भी लगाए। माला पहनाकर इन सभी का स्वागत किया गया। अफगानिस्तान से जो भारतीय विमान से लौट कर आए हैं, उनमें सुरक्षाकर्मी, भारतीय दूतावास के कर्मचारी और कई भारतीय पत्रकार भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने यह भरोसा दिलाया है कि वह अफगानिस्तान में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाल लेगी। इसके लिए भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक विशेष हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। इसके अलावा मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…