देश

इन स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू कर रहा रेलवे, यहां देखें इनमें आपकी ट्रेन है या नहीं

Indian Railways to resume 17 pairs of Special Trains: अब जब देश में कोरोना मरीजों की तादाद घटने लगी है, तो भारतीय रेलवे की ओर से भी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू करने का फैसला कर लिया गया है। पश्चिम रेलवे की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कन्फर्म टिकट लेकर यात्री इन ट्रेनों में यात्रा कर पाएंगे। यहां हम आपको इन्हीं ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं।

  • ट्रेन नंबर 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल फिर से 1 जुलाई से शुरू रही है और हर गुरुवार को यह चलने वाली है। साथ ही ट्रेन नंबर 09308 भी 2 जुलाई से हर शुक्रवार को चलने चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल की शुरुआत आगामी 1 जुलाई से होगी और हर गुरुवार को पटरी पर दौड़ेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09044 आगामी 2 जुलाई से शुरू होकर हर शुक्रवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल 30 जून से फिर से चलने लगेगी और हर बुधवार को इसका संचालन होगा। वहीं, ट्रेन नंबर 09294 की शुरुआत 1 जुलाई को होगी, जो हर गुरुवार को दौड़ेगी।
  • ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल फिर से 30 जून से शुरू हो रही है, जिसे हर बुधवार को चलाया जाएगा। वहीं, ट्रेन नंबर 02907 आगामी 2 जुलाई से शुरू होकर हर शुक्रवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल 29 जून से दोबारा शुरू होगी और हर मंगलवार व शुक्रवार को ये पटरी पर दौड़ेगी। उसी तरह से ट्रेन नंबर 09326 आगामी 1 जुलाई से फिर से शुरू होने के बाद हर गुरुवार व रविवार को चलने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल दोबारा 28 जून से बुधवार को छोड़कर हर दिन चलने वाली है। वहीं, ट्रेन नंबर 02943 का फिर से संचालन 29 जून से गुरुवार को छोड़कर हर दिन होगा।
  • ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल फिर से आगामी 28 जून से शुरू होगी, जो रविवार के अलावा बाकी सभी दिन चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल भी आगामी 28 जून से दोबारा शुरू की जाएगी और रोजाना चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश स्पेशल आगामी 29 जून से फिर से चलने लगेगी और मंगलवार, गुरुवार व रविवार को इसका संचालन होगा।
  • ट्रेन नंबर 09241 इंदौर-उधमपुर स्पेशल की फिर से शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है, जो हर सोमवार को चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09242 को 7 जुलाई से फिर से शुरू किया जाएगा और हर बुधवार को इसका संचालन होगा।
  • ट्रेन नंबर 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल 29 जून से दोबारा हर मंगलवार को चलने वाली है। साथ ही ट्रेन संख्या 09259 को भी 1 जुलाई से फिर से शुरू किया जा रहा है, जो हर गुरुवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल का फिर से 29 जून से संचालन होने जा रहा है और हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को यह चलने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल भी फिर से 29 जून से पटरी पर उतर रही है और इसका संचालन हर मंगलवार व शनिवार को होगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09264 को दोबारा 1 जुलाई को शुरू किया जाएगा, जो हर सोमवार व गुरुवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल का दोबारा संचालन 29 जून से होने वाला है, जो कि हर मंगलवार को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09331 आगामी 2 जुलाई दोबारा शुरू हो रही है और हर शुक्रवार को इसे चलाया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल का 1 जुलाई से फिर से संचालन होगा, जो हर गुरुवार को चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09261 को फिर से 4 जुलाई से हर रविवार को चलाया जाएगा।
  • ट्रेन नंबर 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 27 जून से दोबारा शुरू होकर प्रत्येक रविवार को चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 09338 भी 28 जून से फिर से पटरी पर उतर जाएगी और हर सोमवार को चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 09301 डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल 27 जून से दोबारा हर रविवार को चलने जा रही है। वहीं, ट्रेन संख्या 09302 को 29 जून से दोबारा हर मंगलवार को चलाया जाएगा।

Facebook Comments
Shailesh Kumar

Share
Published by
Shailesh Kumar

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

4 days ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

1 month ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

1 month ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

5 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

6 months ago