Indians are among the world’s worst drivers: ये बिल्कुल सच है कि हमारे देश भारत की ट्रैफिक दुनिया के सबसे बुरे ट्रैफिक में से एक है। आज यदि कोई हमसे कहे की हमारे देश की ट्रैफिक सबसे बुरी ट्रैफिक में से एक है तो हमें बिल्कुल भी नहीं चौकेंगे। लेकिन आपको ये तथ्य शायद ही पता हो कि दुनिया के सबसे खराब ड्राइवरों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। अभी हाल ही में livemint ने एक सर्वे का आयोजन किया था। इस सर्वे में ये खुलकर सामने आया कि भारत में जो ड्राइवर गाड़ी चलाते हैं उनकी स्किल्स काफी ज़्यादा खराब है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के ड्राइवर काफी ज़्यादा रेश ड्राइविंग करते हैं।
इस सूची में जापान के ड्रायवरों को सबसे अच्छा ड्राइवर माना गया है। सर्वे में बताया गया है कि जापान के ड्रायवर सभी नियमों का पालन करते हैं। पेरू में सबसे बेकार स्किल्स वाले ड्राइवर रहते है और दूसरे स्थान पर आता है लेबनान। इन दोनों के बाद लिस्ट में नाम आता है थाईलैंड का। आपको बता दे की इस सर्वे को इस मोटिव के साथ किया गया था कि दुनिया के पचास सबसे बेकार ड्राइविंग करने वाले देशों का पता लगाया जा सके। सबसे अच्छे ड्राइविंग स्किल्स वाले देशों में नीदरलैंड दूसरे स्थान पर मौजूद है। नॉर्वे तीसरे स्थान पर है, एस्टोनिया चौथे स्थान पर काबिज है और स्वीडेन पांचवे स्थान पर मौजूद है। इस सर्वे को करते वक़्त कई अन्य बातों का भी ख्याल रखा गया था। ये अन्य बातें है, ट्रैफिक नियम, गाड़ी चलाने का माहौल, ओवर स्पेडिंग, ट्रैफिक जाम इत्यादि। जापान ने सभी देशों के लिए एक उदाहरण पेश किया। वहाँ के लोगों का अनुशासन काफी ज़्यादा तारीफ के काबिल है। हम केवल आशा कर सकते हैं कि ये रिपोर्ट परिवहन मंत्रालय तक किसी भी तरह से पहुँच जाए और वे इस बात को लेकर थोड़े ज़्यादा गंभीर हो। यदि परिवहन मंत्रालय इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर इसपर उचित कारवाई करता है और कुछ कड़े नियम कानून बनाता है तो अवश्य ही हमे कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी भारतवासी नहीं चाहेगा की उसके देश के ड्राइवर की स्किल्स बुरी हो और इसे लेकर उसके देश की किरकिरी हो। परिवहन मंत्रालय यदि अच्छे नियम, कानून और रोड बनाए तो हमारे देश में सड़क दुर्घटनाएं भी कम हो जाएंगी और बुरे ड्राइविंग के सूची में हम काफी नीचे आ जाएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…