Image Source: economictimes
Kids Vaccination Trial Commence For Two To Six Years Old Children: देशभर में फैली कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए केवल वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय मानी जा रही है। अब तक 18 वर्ष या उससे ऊपर की आयु वालों को वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन बच्चों के लिए अब तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। बच्चों पर भी वैक्सीनेशन के प्रभाव की जांच करने के लिए अब 2 से 6 साल तक के बच्चों पर भी ट्रायल शुरू हो चुका है और ऐसे पांच बच्चों को कोवैक्सीन दी जा चुकी है।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक 12 से 18 साल तक के 20 बच्चों और 6 से 12 साल तक के भी 20 बच्चों को वैक्सीन दी गई है। इसी तरह से 2 से 6 साल तक के 5 बच्चों को वैक्सीन दी गई है। कानपुर देहात के डॉक्टर जेएस कुशवाहा के मुताबिक इन बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। इन्हें बस हल्का दर्द महसूस हुआ है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक 2 साल 8 महीने की बच्ची को वैक्सीन दी गई है। यहां के एक प्राइवेट डॉक्टर ने अपनी बच्ची पर यह ट्रायल किया है। वैक्सीन का जो बच्चों पर ट्रायल चल रहा है, उसी के अंतर्गत इस बच्ची को यह वैक्सीन दी गई है। बच्चों को वैक्सीन दिए जाने से पहले उनके ब्लड सैंपल की भी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि कोवावैक्स वैक्सीन का ट्रायल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से अगले महीने शुरू हो सकता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…