India’s Largest margin of victory by runs In Hindi: क्रिकेट का खेल मुख्य रूप से तीन प्रारूपों, टेस्ट, वनडे और टी 20 के रूप में खेला जाता है। इन तीनों प्रारूपों की अपनी अपनी विशेषताएं हैं, क्रिकेट के शुरूआती दिनों में इसे सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट के र्रोप में ही खेला जाता था लेकिन समय के साथ इसके नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर बाद में टी 20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। टी 20 क्रिकेट को साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) के द्वारा मान्यता दी गयी और फिर साल 2005 में इसे पुरुषों की टीम में भी शामिल कर लिया गया। पुरुष क्रिकेट इतिहास का पहला टी 20 मैच 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हुआ था। मौजूदा समय में 12 प्रमुख क्रिकेट टीमों को टी20 क्रिकेट खेलने की अनुमति आईसीसी की ओर से प्रदान की गयी है, इसके अतिरिक्त 8 शीर्ष एसोसिएट्स क्रिकेट टीमों को भी टी 20 क्रिकेट खेलने की आजादी है।
साल 2005 से लेकर अभी तक में टी20 क्रिकेट के अंदर खिलाड़ियों और क्रिकेट टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये गए हैं और आज के इस लेख में भी हम आपको क्रिकेट टीमों के द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाये गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे। आज हम आपको टी20 क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीतों के बारे में विस्तार से बतायंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 9 मार्च 2019 को बासेटेयर के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने जो रुट के 40 गेंदों में 55 रन और सैम बिलिंग्स के 47 गेंदों में 87 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 183 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के आगे अपने घुटने टेक दिए और महज 45 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इंग्लैण्ड यह मैच 137 रनों के विशाल अंतर से जीत गयी और 87 रनों की आतिशी पारी खेलने के बदौलत सैम बिलिंग्स मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुए थे।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 1 अप्रैल 2018 को कराची के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने फखर जमान के 39, हसनैन तलत के 41, सरफ़राज़ अहमद के 38 और शोएब मालिक के 37 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 204 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। 204 रनों के पहाड़ जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दवाब को झेल नहीं पाई और महज 60 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को 143 रनों से अपने नाम कर लिया और हसनैन तलत को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2018 को डबलिन के मैदान पर आयरलैंड खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की दूसरी सबसे जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने के. एल. राहुल की 36 गेंदों में 70 रनों और सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रनों को शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आयरिश टीम के सामने 214 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य सामने रखा था। 214 रनों के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम महज 70 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी सरलता के साथ इस मैच को 143 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। 36 गेंदों में 70 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने की बदौलत के. एल. राहुल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की है। उस टी मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने उभरते हुए सितारे शुभमन गिल की 63 गेंदों में 126 रनों की शानदार शतकीय पारी और राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव के साथ हार्दिक पंड्या की उपयोगी पारियों की मदद से न्यूजीलैंड के विरुद्ध 235 रनों का विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 66 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गयी। यह भारतीय टीम के विरुद्ध टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को 168 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया और शुभमन गिल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
तो यह थी रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…