देश

रनों के लिहाज से टी 20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत।

India’s Largest margin of victory by runs In Hindi: क्रिकेट का खेल मुख्य रूप से तीन प्रारूपों, टेस्ट, वनडे और टी 20 के रूप में खेला जाता है। इन तीनों प्रारूपों की अपनी अपनी विशेषताएं हैं, क्रिकेट के शुरूआती दिनों में इसे सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट के र्रोप में ही खेला जाता था लेकिन समय के साथ इसके नियमों में बदलाव हुए और पहले वनडे क्रिकेट फिर बाद में टी 20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। टी 20 क्रिकेट को साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) के द्वारा मान्यता दी गयी और फिर साल 2005 में इसे पुरुषों की टीम में भी शामिल कर लिया गया। पुरुष क्रिकेट इतिहास का पहला टी 20 मैच 17 फरवरी 2005 को ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित हुआ था। मौजूदा समय में 12 प्रमुख क्रिकेट टीमों को टी20 क्रिकेट खेलने की अनुमति आईसीसी की ओर से प्रदान की गयी है, इसके अतिरिक्त 8 शीर्ष एसोसिएट्स क्रिकेट टीमों को भी टी 20 क्रिकेट खेलने की आजादी है।

साल 2005 से लेकर अभी तक में टी20 क्रिकेट के अंदर खिलाड़ियों और क्रिकेट टीमों के द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाये गए हैं और आज के इस लेख में भी हम आपको क्रिकेट टीमों के द्वारा टी20 क्रिकेट में बनाये गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे। आज हम आपको टी20 क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीतों के बारे में विस्तार से बतायंगे।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, 137 रन (Largest margin of victory by runs In Hindi)

Image Source: hindustantimes

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 9 मार्च 2019 को बासेटेयर के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने जो रुट के 40 गेंदों में 55 रन और सैम बिलिंग्स के 47 गेंदों में 87 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 183 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 183 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के आगे अपने घुटने टेक दिए और महज 45 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इंग्लैण्ड यह मैच 137 रनों के विशाल अंतर से जीत गयी और 87 रनों की आतिशी पारी खेलने के बदौलत सैम बिलिंग्स मैन ऑफ़ द मैच घोषित हुए थे।

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, 143 रन:-

Image Source: abplive

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 1 अप्रैल 2018 को कराची के मैदान पर वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने फखर जमान के 39, हसनैन तलत के 41, सरफ़राज़ अहमद के 38 और शोएब मालिक के 37 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 204 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। 204 रनों के पहाड़ जैसे विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दवाब को झेल नहीं पाई और महज 60 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को 143 रनों से अपने नाम कर लिया और हसनैन तलत को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

भारत बनाम आयरलैंड, 143 रन:- | India’s Largest margin of victory by runs

Image Source: tv9hindi

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2018 को डबलिन के मैदान पर आयरलैंड खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट की दूसरी सबसे जीत अपने नाम दर्ज की थी। उस टी20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने के. एल. राहुल की 36 गेंदों में 70 रनों और सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रनों को शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आयरिश टीम के सामने 214 रनों का पहाड़ जैसा विशाल लक्ष्य सामने रखा था। 214 रनों के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम महज 70 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी सरलता के साथ इस मैच को 143 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। 36 गेंदों में 70 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने की बदौलत के. एल. राहुल को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 168 रन:-

Image Source: livehindustan

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलते हुए रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की है। उस टी मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने उभरते हुए सितारे शुभमन गिल की 63 गेंदों में 126 रनों की शानदार शतकीय पारी और राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव के साथ हार्दिक पंड्या की उपयोगी पारियों की मदद से न्यूजीलैंड के विरुद्ध 235 रनों का विशाल पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा था। 235 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम महज 66 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गयी। यह भारतीय टीम के विरुद्ध टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को 168 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया और शुभमन गिल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

तो यह थी रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Facebook Comments
Sourav Yadav

Share
Published by
Sourav Yadav

Recent Posts

इस तरीके के साथ झटपट तैयार करें केले के कोफ्ते की सब्जी, झटपट होगी बनकर तैयार

Raw Banana Kofta Recipe in Hindi: केले को सदाबहार चीजों की श्रेणी में गिना जाता…

4 days ago

मंदिर में मिले फूल को इन स्थानों पर रखने से होगी बरकत, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

Maa Laxmi Ko Kaise Prasan Kare: जब आप किसी मंदिर में भगवान के दर्शन के…

7 days ago

35 फिल्मों में नजर आई बॉलीवुड की हीमैन और ड्रीम गर्ल की जोड़ी, जानिए कितनी हुईं हित तो कितनी फ्लॉप

Dharmendra and Hema Malini`s Famous Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी…

7 days ago

साल 2024 में किस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, जानिए पूजन से संबंधित सभी जानकारी

Shani Dev Jayanti Kab Hai : ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भगवान शनि देव की…

7 days ago

इस मेथड से बनाएं हेल्दी किटो बर्गर, स्वाद के साथ बढ़ाए रखें सेहत का विशेष ध्यान

Keto Burger Recipe in Hindi : पिछले कुछ वर्षों में स्ट्रीट फूड्स ने हर एक…

2 weeks ago

एस्ट्रोलॉजर कैसे बनें? विस्तार से जानिए एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी हुई सभी बातों के बारे में

Astrologer Kaise Bane: एस्ट्रोलॉजी जिसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में ज्योतिषी या ज्योतिष विज्ञान…

2 weeks ago