Omicron Variant Symptoms In Hindi: पिछले दो सालों से कोरोना का दंश झेल रही पूरी दुनिया के सामने अब इसका नया वेरियंट ओमिक्रोन नई चुनौतियां लेकर खड़ा है। इस नए वेरियंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई है। वैज्ञानिकों को इस बात की भी चिंता है कि इसकी म्यूटेशन की संख्या को देखते हुए यह तेजी से फैल सकता है या फिर पहले के संक्रमण या वैक्सीनेशन से बने एंटीबॉडी को नाकाम कर सकता है। दवा कंपनियों को भी इस बात की चिंता सता रही है क्या उनकी कोविड-19 वैक्सीन नए वैरिएंट का मुकाबला कर पाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने इस नए वैरिएंट को B.1.1.529 वैरिएंट या Omicron नाम दिया है। दूसरे वैरिएंट की तुलना में यह ज्यादा तेजी से फैल सकता है। अमेरिका में 99.9 फीसदी कोरोना के केस डेल्टा वैरिएंट के हैं। इसने भी दुनिया भर में कोरोना के मामले में तेजी ला दी थी। अभी यह पक्का नहीं है कि नया वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की जगह ले भी पाएगा या नहीं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में नए संक्रमण में रफ्तार में इसका बड़ा हाथ है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी उन्हें इस वैरिएंट से पैदा होने वाली बीमारियों और उनकी संक्रमण क्षमता का पता लगाने में देरी लगेगी। अभी यह भी पता नहीं है कि यह वैरिएट कहां तक फैल चुका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोविड-19 का वैक्सीन इस वैरिएंट पर कारगर साबित होगा। दुनिया भर में कोविड वैक्सीन के 8 अरब डोज लग चुके हैं। क्या कोरोनावायरस से पहले संक्रमित हुए लोग ओमिक्रोन से बच सकेंगे। विशेषज्ञों को यह भी पता नहीं है कि ओमिक्रोन कोरोनावायरस की पहले की प्रजातियों से ज्यादा या कम खतरनाक है।
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) के मुताबिक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने अब तक कुछ विशेष लक्षण नहीं दिखाए हैं। अब तक इसके जो केस सामने आये हैं उन्हें देखने के बाद लगता है कि डेल्टा की तरह ओमिक्रोन से संक्रमित हुए कुछ लोग भी एसिम्टोमेटिक थे। ऐसे में एनआईसीडी ने माना कि ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में कोई अलग तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे। सामान्य लक्षणों में हल्का बुखार, गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द जैसी चीजें नजर आ सकती हैं।
वायरस की जांच को लेकर WHO ने अपने बयान में बताया है कि मौजूदा वक्त में SARS-CoV-2 PCR इस वेरिएंट को पकड़ने में सक्षम है। नए वेरिएंट को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है. खासकर दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना और उन्हें टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के आने की खबरों के बाद शुक्रवार ने कई देशों ने नए यात्रा प्रतिबंध का ऐलान कर दिया। वैज्ञानिकों का मानना है कि ओमिक्रोन पर मौजूदा कोरोना वैक्सीन के असर पर उठते सवालों के बजाय वैक्सीनेशन हमारी प्राथमिकता बनी रहनी चाहिए। लोगों को मास्क पहनना नहीं छोड़ना चाहिए। जहां तक संभव हो भीड़भाड़ वाली जगह में न जाएं। वेंटिलेशन वाले कमरे में रहे हैं और हाथ धोते रहें।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…