PM Announce Centralised Inoculation Drive States To Get Vaccine Free: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के ढलान पर पहुंचने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने देश को संबोधित किया है और इस दौरान उन्होंने कोरोना से लड़ाई में अपनी सरकार की उपलब्धियों का पूरे जोर-शोर से बखान करते हुए टीकाकरण को लेकर एक अहम घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही दीपावली(Diwali 2021) तक गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की भी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है।
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जो राज्यों की मांग के बाद 25% काम उन्हें दे दिया गया था, अब केंद्र सरकार उसे वापस लेकर वैक्सीनेशन की पूरी जिम्मेवारी उठाने जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को भारत सरकार पूरी तरह से मुफ्त वैक्सीन(Free Vaccination) उपलब्ध कराएगी और 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी निःशुल्क वैक्सीन ही लगाई जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में बन रही 25 प्रतिशत वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां वैसे लोग वैक्सीन ले सकेंगे, जो कि पैसे देकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। तय शुल्क को लेकर राज्यों को इसकी निगरानी करनी होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह 100 वर्षोँ की सबसे बड़ी महामारी है। देश बहुत बड़ी पीड़ा झेल रहा है। कोरोना से एक साथ कई मोर्चों पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई जारी है। कोरोना पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जरूरी दवाओं के उत्पादन को बढ़ाने के साथ विदेशों से भी दवाइयां मंगाई गईं। आपातकालीन सभी व्यवस्थाएं भी गईं।
वैक्सीन के लिए हमने मिशन मोड में काम किया है। दूसरे देशों से भी वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है। इसके अलावा बच्चों के लिए भी वैक्सीन की उपलब्धता की दिशा में काम किया जा रहा है। साथ ही नेजल वैक्सीन को लेकर भी इस वक्त शोध चल रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम वक्त में जो टीका तैयार किया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…