Image Source - PTI
PM Narendra Modi On Covid 19: देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को एक बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री की तरफ से सभी राज्यों को एक बार फिर से कोरोना की टेस्टिंग के साथ इसकी ट्रैकिंग और इसके ट्रीटमेंट पर जोर देने का निर्देश दिया गया। खासकर महाराष्ट्र(Maharashtra) और पंजाब(Punjab) जैसे राज्यों में बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने गहरी चिंता भी प्रकट की।
पीएम मोदी ने कोरोना(PM Narendra Modi On Covid 19) से लड़ने के लिए राज्यों को 5 मंत्र भी दिए, जिनमें दवाई भी-कड़ाई भी का पालन करने के लिए कहा गया। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर बल दिया गया। टीके की एक्सपायरी डेट का ख्याल रखने के लिए कहा गया। आरटी पीसीआर टेस्टिंग को उन्होंने बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही टीका लगाने के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाने और सरकारी एवं प्राइवेट किसी भी अस्पताल में टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के कई कोरोना प्रभावित देशों में कोरोना की नई लहर के सामने आने की बात कही और उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की तादाद बढ़ रही है, वह चिंता का विषय है। कोरोना लहर को यदि हम रोक पाने में नाकाम रहे, तो पूरे देश में इसका असर दिखने लगेगा।
पीएम मोदी ने जनता को पैनिक मोड में नहीं जाने देने की भी अपील की। साथ ही उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों एवं प्रतिनिधियों से कहा कि वे भय का माहौल नहीं बनने दें। हमारा उद्देश्य जनता को इस परेशानी से आजादी दिलाना है। एक बार फिर से पुराने अनुभव हमें प्रयोग में लाने होंगे।
टेस्ट-ट्रैक और ट्रीट को फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या को भी हमें 70 फ़ीसदी से आगे ले जाना होगा। पीएम ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में सिर्फ रैपिड टेस्टिंग हो रही है, यह वास्तव में चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि टियर 2 और 3 शहरों में बढ़ते मामलों को यदि नहीं रोका जा सका, तो ऐसे में गांवों में भी कोरोना फिर बढ़ जाएगा, जिस पर नियंत्रण पाना बहुत कठिन होगा।
टीकाकरण को गति प्रदान करने की भी अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इस आंकड़े के 10 प्रतिशत तक पहुंचने को लेकर कहा कि यह उचित नहीं है। देश में रोजाना 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, जिसकी गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही वैक्सीन को बर्बाद होने से रोकना भी जरूरी है।
यह भी पढ़े
बीते कुछ दिनों से देशभर में कोरोना के 20 हजार से भी ज्यादा मामलों के रोजाना सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों की यह बैठक बुलाई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने खुद भाग न लेकर अपने प्रतिनिधियों को भेजा था।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…