indianmoney
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi: जीवन बीमा पॉलिसी यानि वो माध्यम जिसके ज़रिए किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको आर्थिक सहायता मिलती है। बीमा पॉलिसी (Bima Policy) में आपको हर महीने या फिर सालाना कुछ रकम कंपनी को देनी होती है जिसके बदले में कंपनी आपको जोखिम से सुरक्षा प्रदान करती है। केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) भी ऐसी ही बीमा पॉलिसी है जिसनें बेहद कम इंश्योरेंस के साथ 2 लाख तक की पॉलिसी मिलती है। इस टर्म इंश्योरेंस के मुताबिक पॉलिसीधारक की मौत के बाद उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं। जिसका भुगतान सरकार ही करती है। देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत की थी।
बीमा कंपनी (bima company) में टर्म प्लान (Term Plan) के ज़रिए निवेश का मतलब है जोखिम से सुरक्षा। अगर टर्म प्लान लेने वाले व्यक्ति यानि पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी इंश्योरेंस की बकाया रकम का भुगतान करती है। लेकिन पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति अगर समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलता है। इसके लिए हर महीने किश्त बीमा कंपनी में जमा करनी होती है।
LIC के साथ-साथ दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए संचालित की जाने वाली इस बीमा पॉलिसी का फॉर्म www.jansuraksha.gov.in की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। जिसे भरकर बैंक या इंश्योरेंस कंपनी में जमा कराना होता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर किसी अकाउंट होल्डर का एक से अधिक बैंक में सेविंग अकाउंट है तो भी वह केवल एक ही बार इंश्योरेंस का लाभ ले सकता है।
पॉलिसी क्लेम के लिए नॉमिनी को उस बैंक में क्लेम करना होगा, जहां संबंधित व्यक्ति का इंश्योरेंस था। साथ ही पॉलिसीधारक का डेथ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होता है। जिसके बाद बैंक से संबंधित व्यक्ति वेरिफिकेशन के लिए आता है जिसके बाद बीमा की रकम नॉमिनी को मिलती है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…