Prithvi Akash Ambani first birthday: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी आकाश अंबानी का 10 दिसंबर को पहला जन्मदिन मनाया जायेगा। आकाश अंबानी और श्लोक़ा अंबानी के बेटे पृथ्वी की जन्मदिन पार्टी को लेकर अंबानी परिवार में तैयारियां जोरों पर है। इस खास बर्थडे पार्टी में कोविड नियमों को भी ध्यान में रखा गया है। दिन में द्वारकाधीश मंदिर में अम्बानी परिवार की तरफ से पूजा रखी गयी है जिसके बाद शाम में बर्थडे पार्टी शुरू होगी।
पृथ्वी का बर्थडे जामनगर में अंबानी के फार्महाउस पर मनाया जायेगा। इस जन्मदिन पार्टी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, पार्थ जिंदल और खेल जगत की हस्तियों में सचिन तेंदुलकर और ज़हीर खान के नाम शामिल हैं। सिंगर अरिजीत सिंह इस बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने वाले हैं। इस मौके पर अंबानी परिवार 50,000 ग्रामीणों को खाना खिलाएंगे। इसके अलावा आस-पास के अनाथालयों को उपहार दान किया जायेगा।
इस बर्थडे पार्टी में जारी किये गये आधिकारिक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इसके लिए अंबानी परिवार की तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी मेहमानों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका होना जरूरी है। इसके अलावा सभी मेहमानों का मुंबई में 7 दिसंबर से ही मेडिकल चेकअप किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट को रोजाना अंबानी के डॉक्टर मॉनिटर कर रहे हैं।
रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने के बाद ही गेस्ट को अंबानी द्वारा बुक की गई प्राइवेट जेट से जामनगर ले जाया जाएगा और जन्मदिन के समय तक हर किसी को क्वारंटीन में रखा जाएगा। मेहमानों के भोजन के लिए थाइलैंड और इटली से कैट्रेस बुलाये गये हैं। इस क्रू की भी कोरोना जांच के बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया था।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…