”आप शांति कायम रखने के लिए यूनाइटेड नेशन्स की गुडविल अंबेसडर हैं. आप पाकिस्तान में न्यूक्लियर वॉर को भड़काने का काम कर रही हैं। आपको किसी भी तरह से इसमें नहीं होना चाहिए..एक पाकिस्तानी के तौर पर मुझ जैसे कई लोग आपको पसंद करते हैं और उन्होंने आपके बिजनेस में सपोर्ट भी किया है।’’ जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है व ब्यूटीकॉल लॉस एंजेलिस का है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा आम लोगों से रूबरू हो रही थी। तभी पाकिस्तानी महिला ने उनसे यह सवाल पूछा, इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि पाकिस्तानी महिला के सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने भड़कने के बजाय बेहद ही शांतिपूर्वक जवाब दिया प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ”मेरे बहुत से दोस्त पाकिस्तान से हैं लेकिन मैं भारत से हूं। युद्ध को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हो जाती हूं लेकिन मैं एक राष्ट्रभक्त हूं, इसलिए माफी चाहती हूं कि अगर मैंने उन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है और जो मुझसे प्यार करते हैं। मुझे लगता है कि हम सभी के पास एक मिडिल ग्राउंड है जिस पर हम सभी को चलना है। ठीक वैसे ही जैसे आप करती हैं जिस तरफ अभी आप मुझकर चिला रही हैं…लड़की चिल्लाओ मत हम सभी यहां प्यार के लिए ही साथ हैं।”
अपना आपा ना खोकर जिस तरह से शांतिपूर्वक प्रियंका ने पाकिस्तानी महिला को जवाब दिया। इससे हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। इस वीडियो को सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तानी महिला की आलोचना भी की जा रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…