Railways introduce ‘baby berth’ to support mothers: भारतीय रेलवे द्वारा माताओं के लिए नई सौगात आई है। इस बार ट्रेन में छोटे बच्चों के साथ सफर करना आसान हो जाएगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ ‘बेबी बर्थ’ यानी बच्चे की बर्थ की व्यवस्था की है। जिससे ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए बेबी बर्थ लॉन्च की गई है। लेकिन अभी जांच के तौर पर कुछ ही ट्रेनों में इसे लगाया गया है। जिसमें से एक लखनऊ मेल भी है। हालांकि रेलवे इसके लिए कोई किराया नहीं लेगा।
ट्वीटर पर रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी’। साथ ही रेलवे द्वारा बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया गया है। जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के AC 3 में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है। मदर्स डे पर इस नई पहल की शुरुआत की गई है।
रेलवे द्वारा कहा जा रहा है कि इस बेबी बर्थ के लिए किसी को अलग से किराया देने की भी कोई ज़रूरत नहीं है। साथ ही इस सीट का एक और फायदा यह भी है कि ये सीट फोल्ड हो सकती है। जब ज़रूरत न हो तो इसे फोल्ड करके सीट के नीचे भी किया जा सकता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…