IBTimes India
गुरूवार को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की तो साथ ही कुछ और अहम ऐलान भी किए। लेकिन अब खबर ये भी है कि जल्द ही आरबीआई एक और बड़ा फैसला ले सकता है जिससे आम जनता को काफी फायदा हो सकता है। कहा जा रहा है कि ATM से पैसे निकालने पर लगने वाला चार्ज RBI खत्म कर सकता है। एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज को लेकर इस फैसले के संकेत खुद आरबीआई ने ही दिए हैं। आरबीआई ने कहा है कि एक समिति का गठन करने का फैसला लिया गया है जिसका नेतृत्व IBA के CEO करेंगे। इस समिति का काम होगा एटीएम पर लग रहे सभी चार्ज और फीस की समीक्षा करना और आरबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपना।
गुरूवार को आरबीआई(RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एटीएम का इस्तेमाल दिनों दिन लगातार बढ़ता जा रहा है। एटीएम से जुड़ी फीस और चार्ज को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही है और इसे खत्म करने की मांग भी कई बार उठ चुकी है। लिहाज़ा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अब रिज़र्व बैंक एक कमेटी का गठन करेगा.
वही गुरूवार के दिन आरबीआई ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी का एलान कर रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती करने की जानकारी भी दी। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.0% से घटाकर 5.75% कर दिया है। यानि कुल 0.25% की कटौती की गई है।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…