आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस(Republic day) के अवसर पर प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर रैली(Farmers Tractor Rally) निकालने जा रहे हैं। अब जब दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने भी प्रदर्शनकारी किसानों को रैली निकालने की अनुमति दे दी है, तो हर किसी की निगाहें अब किसानों की इस ट्रैक्टर रैली पर टिकी हुई हैं, जिसे कि किसान गणतंत्र परेड(Republic Day Tractor Parade) भी कहा जा रहा है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड के ठीक बाद किसानों की रैली(Tractor Parade) निकलने वाली है। इसके लिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) तो पूरी तरह से मुस्तैद है ही, साथ में रिजर्व फोर्सेज को भी निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी वक्त किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
लगभग 12 हजार की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की सीमा पर इस वक्त पहुंच चुके हैं। इनमें से कितने ट्रैक्टर रैली का हिस्सा बनने वाले हैं, इसकी तस्वीर कुछ ही समय में साफ हो जाएगी। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को ट्रैक्टर रैली(Tractor Parade) का रिहर्सल करते हुए भी देखा गया है।
किसानों की एक ट्रैक्टर रैली(Tractor Parade) सिंधु बॉर्डर से शुरू होने वाली है। यहां से यह रैली कांजावाला, बवाना, औचंदी बॉर्डर और केएमपी एक्सप्रेस के रास्ते बढ़ेगी और इसके बाद लौट जाएगी। ट्रैक्टर्स का एक समूह टिकरी बॉर्डर से नागलोई पहुंचेगा। इसके बाद यह रैली नजफगढ़ और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते बढ़ती हुई लौट जाएगी।
यही नहीं, गाजीपुर बॉर्डर से जो ट्रैक्टर रैली निकलेगी वह 56 फुट रोड, अप्सरा बॉर्डर और हापुर की ओर बढ़ेगी। फिर केएमपी/ वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए इसकी वापसी होगी। तय रूट के अलावा किसी और रूट पर किसान ट्रैक्टर लेकर नहीं जा सकेंगे। आर्टेरियल पेरिफेरल रोड्स पर ट्रैक्टर्स को औसतन 70 किलोमीटर तक ही आने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
किसान संगठन हालांकि रूट से खुश नहीं है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा(Sukhwinder Singh Sabhra) ने कहा कि वे चाहते थे कि रिंग रोड पर वे ट्रैक्टर रैली निकालें। साथ ही वे लालकिले तक भी पहुंचना चाह रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक में उन्हें इसकी मंजूरी नहीं दी गई।
बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से बीते रविवार को ट्रैक्टरों को दिल्ली सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा गया। कई किसानों ने तो एक ट्रैक्टर से तीन से पांच ट्रैक्टर तक जोड़ रखे थे, ताकि इंधन को बचाया जा सके।
ऐसे खुफिया इनपुट्स भी मिले हैं, जो बता रहे हैं कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन इस ट्रैक्टर रैली(Tractor Parade) को निशाना बनाने की फिराक में हैं। यही नहीं, कुछ शरारती तत्वों द्वारा भी रैली में अराजकता फैलाने की कोशिश हो सकती है, जिससे निबटने के लिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के साथ सुरक्षा बल भी पूरी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़े
रैली(Tractor Parade) को शांतिपूर्वक पूरा करवाने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं। जगह-जगह सिक्योरिटी चेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ में मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए भी समुचित व्यवस्था की गई है।
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…
Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…
Parsi Death Ceremony in Hindi: दुनिया तेजी से बदल रही है और इसी क्रम में…