Image Source - fastcompany/ Twitter
Superbowl Plays Farmer Protest Advertisement: दिल्ली से सटी सीमा पर जो किसान आंदोलन चल रहा है, उसकी चर्चा अब विदेशों में भी खूब हो रही है। कई विदेशी कलाकार इस आंदोलन का समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। यहां तक कि अमेरिकन नेशनल फुटबॉल लीग यानी सुपर बाउल में भी किसान आंदोलन से जुड़ा एक विज्ञापन प्रसारित किया गया है।
सुपर बाउल वह जगह है, जहां दुनिया भर के सबसे लोकप्रिय विज्ञापनों का ही प्रसारण किया जाता है। जैजी बी ने अपने टि्वटर हैंडल से सुपर बाउल में किसान आंदोलन से जुड़े हुए इस विज्ञापन को दिखाए जाने का एक वीडियो साझा किया है और साथ में यह भी लिखा है कि पूरी दुनिया यह देख रही है कि सुपर बाउल में भी किसान आंदोलन के विज्ञापन को प्रसारित किया गया है।
सुपर बाउल में जो किसान आंदोलन का यह विज्ञापन(Superbowl Plays Farmer Protest Advertisement) प्रसारित किया गया है, इसकी और अब पूरी दुनिया का ध्यान खिंच गया है। यहां दरअसल केवल कमर्शियल विज्ञापनों को ही दिखाया जाता था, मगर इस बार किसान आंदोलन की तरफ अमेरिकन फुटबाल लीग ने हर किसी का ध्यान खींचने की कोशिश की है।
गौर करने वाली बात यह है कि सुपर बाउल में केवल किसान आंदोलन के इस विज्ञापन का प्रसारण ही नहीं हुआ है, बल्कि यहां तो इसे मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन भी बता दिया गया है। वैसे, यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि आंदोलन के लिए इतने पैसे देने वाला आखिर है कौन।
यह भी पढ़े
कैलिफोर्निया के साथ अन्य राज्यों में भी यह विज्ञापन दिखाया गया है। यह 30 सेकंड का विज्ञापन है, जो कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कोट से शुरू हुआ है। चूंकि सुलर बाउल के दर्शकों की तादाद काफी है, ऐसे में यहां प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन भी बड़े ही महंगे होते हैं। सिर्फ 32 सेकंड के विज्ञापन के लिए यहां लगभग 55 लाख रुपये देने पड़ते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…