Tajinder Bagga arrested by Punjab Police: भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा की कस्टडी पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को दे दी है. इस गिरफ्तारी के दौरान एक नाटकीय घटनाक्रम बहुत ज्यादा हुआ लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने बग्गा को कुरुक्षेत्र जाकर पंजाब पुलिस से उनकी कस्टडी ले ली है. बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था जब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की और आरोप लगाए. 6 मई की सुबह 9 बजे पंजाब पुलिस के खिलाफ बेटे को अगवा करने और खुद से मारपीट करवाने का केस भी दर्ज हुआ. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा सरकार से अपील की कि पंजाब पुलिस के उस काफिले को रोका जाए और बग्गा की कस्टडी उन्हें दी जाए.
भाजपा के नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट करके लिखा था, ‘अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस करके डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत है ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरह खोलता रहूंगा.’ इसके बाद पटियाला में बग्गा के खिलाफ FIR दर्ज हुई. पंजाब पुलिस ने बग्गा को उनके घर पर घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया. पंजाब सरकार और अरविंद केजरीवाल पर सिखी अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में एक सिख नेता मुख्यमंत्री है, जिसके बाद भी तजिंदर पाल बग्गा को बिना पगड़ी के ही पुलिस ने घर से उठाया. भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोलते हुए इस गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा, ‘केजरीवाल भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुप कराना चाहते हैं और पंजाब पुलिस का फायदा उठा रहे हैं.’
हरियाणा पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और बग्गा के काफिले को कुरुक्षेत्र में रोका. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र के थानेसर पहुंची और यहां पंजाब पुलिस की गिरफ्त से तजिंदर पाल बग्गा को निकाला और दिल्ली वापस आने के लिए निकली. मगर इससे पहले इन सभी मामलों पर जमकर तमाशा हुा और एक तरफ हरियाणा पुलिस ने पंजाब की टीम को रोका तो वहीं पंजाब के अजीत सिंग नगर के एसएसपी ने भी कुरुक्षेत्र में एसएसपी को चिट्ठी लिखकर काफिले को आगे बढ़ाने की मांग की. हालांकि दिल्ली पुलिस अब कुरुक्षेत्र से बग्गा को दिल्ली वापस ले आई है.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…