जम्मू कश्मीर के पुलवाया के अवंतीपुरा में गुरुवार की दोपहर में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान हुए शहीद Terrorist Attack, इस आंतकी हमले मे आंतकियो ने CRPF की बस को अपना निशाना बनाया। जिसमे CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले को अंजाम पुलवामा का रहने वाला आतंकी आदिल अहमद डार ने दिया। जो की पिछले साल जैश-ए-मोहम्मद आंतकी सगठन मे शामिल हुआ था और जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। इस हमले मे आतंकी आदिल अहमद डार ने एसयूवी कार का इस्तेमाल किया। जिसके अंदर 200 किलोग्राम विस्फोट था और हमले को आजम दिया। जिसकी आवाज कई किमलोमीटर तक गुजी और इसके बाद आंतकियो ने सेना की बसों के काफिले पर गोलिया चलाई। जिसमे 40 जवान शहीद हो गए।
जर्मनी ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा वह भारत के हर रणनीतिक सहयोगी के साथ खड़ा है और इस की कड़ी निदा करी। इसके साथ ही रूस ,अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक रिपब्लिक ने भी इस हमले की निंदा की। और सभी देश एक जूट होकर भारत के साथ खड़े है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…