Gene Deitch Died: आपका भी बचपन टॉम एंड जेरी और पोपाय द सेलर मैन जैसे लाजवाब कार्टून शो को देखते हुए बीता होगा। आपके इस बचपन को इन मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए जिस कार्टून फिल्म्स के निर्देशक और निर्माता जीन डायच ने इतना खूबसूरत बनाया, 95 वर्ष की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली हैं। बीते 16 अप्रैल को प्राग में अपने अपार्टमेंट में डायच मृत पाए गए। उनके करीबी पीटर हिमल की ओर से बीते 18 अप्रैल को इस खबर की पुष्टि की गई।
जीन डायच जिन्होंने कि पूरी दुनिया को अपने कार्टून कैरेक्टर्स का दीवाना बना दिया था, वे पूर्व में उत्तरी अमेरिका में सेना से जुड़े हुए थे। पायलटों को वे वहां ट्रेनिंग देते थे। साथ ही सेना के लिए हुए ड्राफ्टमैन के तौर पर भी सेवा दे रहे थे। हालांकि, जब सेहत संबंधी समस्याएं उन्हें होने लगीं तो उसके बाद वर्ष 1944 में उन्हें सेना से हटा दिया गया था।
सेना से हटाए जाने के बाद एनिमेशन की दुनिया में उन्होंने कदम रखा। टॉम एंड जेरी जैसी हिट फिल्म उन्होंने दुनिया को दी। वैसे तो एनिमेशन के क्षेत्र में जीन डायच ने काम बहुत किया, मगर ख्याति तो उन्हें टॉम एंड जेरी और पोपाय द सेलर मैन से ही मिली। चार बार अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जीन को ऑस्कर के नॉमिनेशन भी प्राप्त हुए थे। फिल्म मुनरो के लिए जीन डायच को वर्ष 1967 में ऑस्कर पुरस्कार भी मिल गया था। टॉम एंड जेरी के जीन डायच ने 13 एपिसोड्स बनाये थे।
जीन डायच ने जो टॉम एंड जेरी कार्टून बनाया था, हर उम्र के लोगों को यह भा गया। मुख्य रूप से चूहे और बिल्ली की लड़ाई से इस कार्टून की कहानी प्रेरित रही है। टॉम नाम की इसमें एक बिल्ली है और जेरी नाम का एक चूहा, जो कि एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं। फिर भी दोनों के बीच प्यार भी बहुत है। एक-दूसरे को भले ही दोनों बर्दाश्त नहीं कर सकते, मगर एक-दूसरे से लड़े बिना भी दोनों रह नहीं सकते हैं। बिना डायलॉग्स के केवल म्यूजिक पर ही यह कार्टून चलता है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…