Topless Woman Ukraine Protest Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में थीम के हिसाब से सिनेमा जगत से जुड़ीं देश और दुनिया की नामी हस्तियां कुछ ना कुछ अतरंगी पहनकर आता है। लेकिन गजब तो तब हुआ जब कान्स के रेड कारपेट पर एक टॉपलेस महिला चीखने लगी। जहां अपने शरीर पर उसने यूक्रेन के झंडे के रंग पेंट किए हुए थे। तो वहीं अपने शरीर पर रूसी सैनिकों के अत्याचार के खिलाफ पेंट से लिखा था ‘हमारा रेप करना बंद करो’।
बता दें कि ये महिला यूक्रेन की एक एक्टिविस्ट थी जिसने कांस फिल्म फेस्टिवल में कैमरे के सामने टॉपलेस होकर रूसी आक्रमण का विरोध जताया है। और विरोध जाताने के दौरान उसे चोट भी लग गई। दरअसल, ये हंगामा तब सामने आया जब हॉलीवुड एक्टर टिल्डा स्विंटन और इदरीस एल्बा अपनी नई फिल्म ”थ्री थाउज़ेंड इयर्स ऑफ़ लॉन्गिंग” के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। जिसकी वजह से हस्तियों को रेड कारपेट पर ही रोका गया। साथ ही उस महिला को सिक्योरिटी द्वारा जैकेट दिया गया और वहां से बाहर निकाला।
कई महीनों से हो रहे यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच यूक्रेन की महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि पिछले महीने की जांच में कई बलात्कार के मामले सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सेना महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे का भी यौन शोषण कर रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…