Image Source: KAPILDEO4BJP- twitter
Ujjain’s Mahakal Corridor: मध्य प्रदेश के उज्जैन में “महाकाल लोक” का मंदिर का लोकार्पण होने वाला है। महाकालेश्वर का मंदिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 200 किलोमीटर दूर स्थित 856 करोड बजट में बने महाकालेश्वर मंदिर के विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। यह महाकाल लोक मंदिर काफी भव्य मंदिर होगा जहां पर पहले चरण के उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर के उद्घाटन में के लिए चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के उद्घाटन में कैलाश खेर द्वारा शिव जी को भजन समर्पित किया जाएगा। मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन बड़ी ही धूमधाम से किया जाएगा। नरेंद्र मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। इस मंदिर के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार होंगे। नक्काशी बलवा पत्थरों से अलंकृत प्रवेश द्वार और शिव पुराण की कहानियों का वर्णन करने वाले 50 भित्ति चित्र वाले पैनल महाकालेश्वर मंदिर की और ज्यादा शोभा बढ़ा देंगे।
महाकाल मंदिर की परियोजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान, उड़ीसा और गुजरात के शिल्पकारों और कलाकारों ने बलुआ पत्थरों को अलंकृत किया है। बता दें कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…