देश

UP Budget 2022: योगी सरकार ने किया 6.15 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश, जानें क्या है बड़े ऐलाम

UP Budget 2022 Highlights In Hindi: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज (गुरुवार) विधानसभा का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इस बजट में विशेष रूप से किसानों, महिलाओं और युवाओं पर ध्यान दिया है। इस बार का बजट करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का है, जिसमें किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं। बता दें कि लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद योगी 2.0 का भी ये पहला बजट होगा।

होगा इन मुद्दों पर फोकस

योगी सरकार 2.0 ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया। जहां योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ये बजट पेश किया। माना जा रहा है कि इस बजट में चुनावी वादों को पूरा करने का भी प्रयास किया गया है।

बजट के 20 बड़े ऐलान(UP Budget 2022 Highlights)

  • अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न, साबुत चान, रीफाइंड सोयाबीन ऑयल और आयोडाइंड नमक के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 निशुल्क LPG सिलेंडर रीफिल वितरण के लिए 6571 करोड़ 13 लाख रुपए की व्यवस्था।
  • बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा।
  • कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई, योजना में गांव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार।
  • अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़।
  • कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट, आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़, बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी। बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़।
  • वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए 508 करोड़।
  • सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के अन्तर्गत 5 सालों में 40,000 करोड़ रूपए के निवेश और 04 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से 5 सालों में 02 करोड़ स्मार्ट फोन या टैबलेट वितरित किये जाने का लक्ष्य।
  • वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 95 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित।
  • युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरूआती 03 सालों के लिए किताब और पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
  • लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन।
  • मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जाएगा।
  • सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
  • मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़।
  • वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 15,000 सोलर पम्पों की स्थापना करायी जायेगी और वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख कुन्टल बीजों का वितरण किया जाना प्रस्तावित है।
  • वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह की गई। निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह की गई।
  • दुग्ध उत्पादकों के लिए नंद बाबा पुरस्कार शुरू होगा, मथुरा में 3 हजार लीटर का नया डेयरी प्लांट लगेगा।
  • अयोध्या में सीपेट केंद्र बनाने के लिए 35 करोड़।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रुपये की 10 मासिक किश्तों में बिजली कनेक्शन।
  • 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेन्टर्स की स्थापना होगी।

बजट को लेकर विधायकों का कहना

बजट को लेकर जहां एक ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है,”ये शानदार बजट होगा। यूपी के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए हमारा बजट होगा।” तो वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि देखना होगा कि ये बजट कैसा होता है। गरीब, पिछड़े और दलित के पक्ष में क्या बजट से खुशहाली आएगी।

हालांकि इस बजट को लेकर भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी का कहना है कि ये यूपी के जनता का बजट होगा। इस बजट का फोकस युवाओं, महिलाओं, किसानों, रोजगार के साथ स्वास्थ्य पर होगा। समाज के हर तबके के सपने को पूरा करने वाला बजट होगा।

वहीं निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हमलोग ये बजट पेश कर रहे हैं। ये बजट गांव से लेकर शहर तक का बजट होगा।

Facebook Comments
Pooja Yadav

Share
Published by
Pooja Yadav

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

2 weeks ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

3 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago