Image Source: aaj Tak
Kushinagar Well Incident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात एक शादी का समारोह मातम में बदल गया. शादी के दौरान कुएं में गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत करीब 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल से सामने आई तस्वीरों में रिश्तेदार शादी के ही कपड़ों में रोते बिलखते नजर आ रहे हैं.
दरअसल शादी समारोह स्थल के पास एक पुराना कुंआ था जिसे सुरक्षा की दृष्टि से स्लैब से ढंक दिया गया था. शादी में आई महिलाएं और बच्चे इसी स्लैब पर बैठे थे. लेकिन वजन ज्यादा हो जाने के कारण ये स्लैब टूट गया. जिससे उसके ऊपर बैठे लोग भी स्लैब के साथ ही कुएं में जा गिरे. घटना के तुरंत बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.”
मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…