West Bengal Election 2021
पश्चिम बंगाल(West Bengal) में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर हमले का दौर जारी है। अब देश के गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने प्रदेश की मुख्यमंत्री और टीएमसी(TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है। कथित हमले में ममता बनर्जी के घायल होने पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बांकुड़ा में सोमवार को गृहमंत्री ने कहा कि हाल ही में ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं। उन्हें दर्द का भी अनुभव हो रहा है, मगर तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में जो उसके द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, उनके परिवारों के दर्द का क्या?
राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए अमित शाह ने कहा कि “कम्यूनिस्ट शासन के उन्मूलन के साथ वे बंगाल से राजनीतिक हिंसा के समाप्त होने की उम्मीद कर रहे थे, मगर यह और तेजी से बढ़ती चली गई। बीजेपी के 130 से भी अधिक कार्यकर्ताओं को यहां मौत के घाट उतार दिया गया है।“
गौरतलब है कि नंदीग्राम में गत 10 मार्च को ममता बनर्जी को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार करते वक्त बायें पैर, सिर और छाती में कथित तौर पर चोट आ गई थी, जिसकी वजह से लगभग 48 घंटे उन्हें अस्पताल में बिताने पड़े थे।
जहां तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इसे एक षड्यंत्र करार दिया गया, वहीं चुनाव आयोग ने इससे इनकार करते हुए साफ कह दिया कि किसी भी तरह का कोई भी हमला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नहीं हुआ था।
यह भी पढ़े
ममता बनर्जी को लगी चोट को चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा प्रभारी की चूक का नतीजा बताया और निदेशक (सुरक्षा) विवेक सहाय को उनके पद से हटाकर उन्हें तुरंत निलंबित करने का भी आदेश जारी कर दिया। इसी मामले में पूरब मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को भी निलंबन झेलना पड़ा है, जबकि जिलाधिकारी विभू गोयल पर तबादले की तलवार गिरी है।
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…
Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…