जॉब्स

NHM महाराष्ट्र भर्ती 2019: 3965 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की निकली वेकेंसी

NHM Maharashtra Recruitment 2019: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), महाराष्ट्र ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

आयुर्वेदिक मेडिसिन में बैचलर्स/ यूनानी मेडिसिन में बैचलर्स / नर्सिंग में  बैचलर्स डिग्री रखने वाले तथा एमसीआई के साथ रजिस्टर्ड उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आवेदन कर सकते है।

यह कार्यक्रम महाराष्ट्र में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (एमयूएचएस) द्वारा संचालित किया जाएगा।

सभी इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड, चयन मानदंड और अन्य विवरण NHM महाराष्ट्र सीएचओ भर्ती 2019 अधिसूचना में देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 18 सितंबर

2019

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2019

 

रिक्ति विवरण

पालघर 205 पद अकोला 145 पद
रायगढ़ 156 पद अमरावती 37 पद
धुले 152 पद बुलदाना 236 पद
नंदुरबार 47 पद यवतमाल 173 पद
सोलापुर 360 पद नागपुर 90 पद
सतारा 118 पद वर्धा 25 पद
कोल्हापुर 380 पद भंडारा 15 पद
सिंधुदुर्ग 144 पद चंद्रपुर 147 पद
रत्नागिरी 352 पद गढ़चिरौली 228 पद
बीड 253 पद गोंदिया 84 पद
औरंगाबाद 239 पद परभणी रोस्टर 192 पद
जालना 187 पद

 

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को आयुर्वेदिक मेडिसिन में बैचलर्स / यूनानी मेडिसिन में बैचलर्स / नर्सिंग में बैचलर्स तथा एमसीआई के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए

 

आयु सीमा 

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 43 वर्ष।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे
Facebook Comments
Team Rapid

Share
Published by
Team Rapid

Recent Posts

राम रक्षा स्त्रोत के पाठ से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए इस पाठ के महत्व के बारे में

Shri Ram Raksha Strot Padhne Ke Fayde: सनातन धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा…

9 hours ago

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

6 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

6 days ago