जॉब्स

SSC GD Constable Recruitment 2018

SSC GD Constable Recruitment 2018 Released for 54,953 Posts

SSC ने GD (General Duty) कांस्टेबल के पद पर 54,953 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के लिए निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2018 से 17 सितम्बर 2018 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम तिथि
आवेदन की तिथि 17 अगस्त 2018
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 17 सितम्बर 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2018
परीक्षा का तिथि ………

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम GEN OBC SC ST Total
जीडी कांस्टेबल 28619 11966 9455 4913 54953

फिजिकल योग्यता

Type पुरुष GEN/OBC/SC पुरुष ST महिला GEN/OBC/SC महिला ST
लंबाई/Height 170 सेमी 165 सेमी 157 सेमी. 155 सेमी.
सीना/Chest 80 सेमी. (फुलाकर – 85 सेमी.) 76 सेमी. (फुलाकर – 80 सेमी.) NA NA
दौड़/Race 5 KM 24 मिनट्स में 5 KM 24 मिनट्स में 1.6 KM 8.5 मिनट्स में 1.6 KM 8.5 मिनट्स में

योग्यता

  • 10वीं पास
  • SSC GD Constable वैकेंसी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तय की गई है। SC/ST उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष व OBC उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

परीक्षा योग्यता:

  • सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी।
  • कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन फीस:

  • 100 रुपए (OBC/GEN)
  • SC/ST के लिए किसी कोई आवेदन फीस नहीं |

सैलरी:

21700- 69100 रुपये प्रति माह

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, एलेमेंटरी मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। SSC GD Constable Recruitment 2018 की अधिक जानकारी के लिए  ssc.nic.in पर पधारे।

प्रशांत यादव
20 अगस्त, 2018

Facebook Comments
Admin

Share
Published by
Admin

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

5 days ago